scriptराजस्थान में स्कूल से घर लौटती मासूम से बलात्कार, बदहवास देख परिजनों के उड़े होश | Patrika News
अजमेर

राजस्थान में स्कूल से घर लौटती मासूम से बलात्कार, बदहवास देख परिजनों के उड़े होश

Nagaur Rape Case: नागौर जिले के एक थाना क्षेत्र में शनिवार को मासूम बस से उतरकर घर लौट रही थी। इस दौरान बाइक सवार युवक उसे रास्ते में मिला। उसने सुनसान इलाके में उससे बलात्कार किया।

अजमेरDec 15, 2024 / 11:17 am

Santosh Trivedi

rape in nagaur

प्रतीकात्मक तस्वीर

Nagaur Rape Case: अजमेर। नागौर जिले के एक थाना क्षेत्र में शनिवार को स्कूल से घर लौटती आठ वर्षीय मासूम से युवक ने बलात्कार किया। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसका उपचार जारी है।

बस से उतरकर घर लौट रही थी

जानकारी के अनुसार नागौर जिले के एक थाना क्षेत्र में शनिवार को मासूम बस से उतरकर घर लौट रही थी। इस दौरान बाइक सवार युवक उसे रास्ते में मिला। उसने सुनसान इलाके में उससे बलात्कार किया। बाद में बाइक लेकर फरार हो गया। घर पहुंची मासूम को बदहवास देख परिजन के होश उड़ गए। परिजन के पूछने पर उसने आपबीती बताई।
यह भी पढ़ें

महुवा से लापता 4 बच्चों की मां पाली से दस्तयाब, जताई प्रेमी के साथ रहने की इच्छा

सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात

अस्पताल में पीड़िता की हालत देखकर चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया। परिजन और पीड़िता की सुरक्षार्थ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। परिजन ने पुलिस को शिकायत दी है।

Hindi News / Ajmer / राजस्थान में स्कूल से घर लौटती मासूम से बलात्कार, बदहवास देख परिजनों के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो