उन्होंने कहा कि दुनिया का हर निवेशक भारत को लेकर बहुत उत्साहित है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र को लेकर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आता है। भारत 10 साल में 10 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था में आ गया है। 10 साल में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को डबल किया। भारत में डेमोक्रेसी फल-फूल रही है।
भजनलाल सरकार की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है। चुनौतियों से टकराने का नाम ही राजस्थान है। राजस्थान के विकास में अब एक और अध्याय जुड़ गया है। बहुत कम समय में ही मुख्यमंत्री भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने शानदार काम करके दिखाया है। कुछ ही दिन में राज्य सरकार अपने 1 साल पूरा करने जा रही है। राजस्थान में हर प्रकार के विकास के लिए सभी कार्य तेजी से हो रहे हैं। अपराध और भ्रष्टाचार को कंट्रोल करने में जो तत्परता भजनलाल सरकार दिख रही है, उससे लोगों में नया उत्साह आया है।राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार है। राजस्थान के पास आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क है। एक संपर्क विरासत है, एक बहुत बड़ा लैंडमार्क है और बहुत ही समर्पित युवा शक्ति भी है। यानी रोड से लेकर रोडवेज तक और रेलवे, अस्पताल से हैंडीक्राफ्ट तक राजस्थान के पास बहुत कुछ है। राजस्थान की एक और विशेषता है। राजस्थान में सीखने का गुण है और अपना सामर्थ्य बढ़ाने का गुण है।क्यों निवेश के लिए खास है राजस्थान?
पीएम ने कहा कि भारत में इस दशक के अंत तक 500 गीगावाट रिन्युएबल इनर्जी (अक्षय ऊर्जा) बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें भी राजस्थान बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है। भारत के सबसे बड़े सोलर प्लांट में से अनेक पार्क यहां बन रहे हैं। राजस्थान दिल्ली और मुंबई जैसे दो बड़े इकोनॉमिक सेंटर्स को जोड़ता है। दिल्ली—मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का 250 किलोमीटर क्षेत्र राजस्थान में है। इससे प्रदेश के हर जिलों को बहुत फायदा होगा। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जैसे आधुनिक रेल नेटवर्क का 300 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान में है। यह कॉरिडोर जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर और अलवर जिले में से होकर गुजरता है। कनेक्टिविटी के इतने बड़े प्रोजेक्ट का केंद्र होने के कारण राजस्थान निवेश के लिए बेहतरीन है। लॉजिस्टिक सेंटर के लिए तो यहां अपार संभावनाएं हैं। हम यहां मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का विकास कर रहे हैं। यहां लगभग दो दर्जन सेक्टर पैसिफिक इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जा रहे हैं, जिससे राजस्थान में इंडस्ट्री लगाना आसान होगा।‘चुनौतियों से टक्कर का लेने का नाम है राजस्थान’, कार्यक्रम में बोले PM मोदी
भारत के टूरिज्म का प्रमुख केंद्र है राजस्थान
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान भारत के टूरिज्म मैप का प्रमुख केंद्र है। यहां इतिहास भी है और धरोहर भी। राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां लोग शादी ब्याह जीवन के पलों को यादगार बनाने के लिए राजस्थान आना चाहते हैं। राजस्थान में वाइल्ड लाइफ पर्यटन का भी काफी बड़ा स्कोप है। यहां रणथंभौर, सरिस्का, मुकुंदरा हिल्स और केवलादेव ऐसे अनेक स्थान हैं जो वाइल्ड लाइफ को पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग है।