अवैध निर्माण कर तालाब का बहाव ही रोका पंचशील, माकड़वाली सहित आसपास के गांव व कॉलोनियों का पानी तथा बारसाती पानी माकड़वाली तालाब में एकत्रित होता है। यह पानी ओवर फ्लो होकर बहते हुए कायड़ तालाब में जाता है। बखौफ अतिक्रमियों ने तालाब के बहाव क्षेत्र में ही मकान निर्माण शुरु कर दिए हैं। पास ही एक बिल्डर फर्म ने ऑफिसर्स कॉलोनों के नाम प्लॉटिंग कर रखी है।चारागाह के रूप में दर्ज है भूमि ग्राम माकड़वाली क खसरा नम्बर 3224 क्षेत्रफल 11.49 हेक्टेयर, खसरा नम्बर 3226/4740 क्षेत्रफल 0.85 हेक्टेयर तथा खसरा नम्बर 3266/4491 क्षेत्रफल 0.33 हेक्टेयर, खसरा नम्बर 3226/4746 क्षेत्रफल 2.10 हेक्टयर है। जमाबंदी के अनुसार यह राजस्व रिकॉर्ड में चारागाह के रूप में दर्ज है। इस भूमि पर तहसील के राजस्व कर्मियों और पंचायत के अधिकारियों की मिलीभगत से कॉलोनी काटने का काम जारी है।
कलक्टर ने दिए जांच के निर्देश माकड़वाली में चारागाह व तालाब की भूमि पर अतिक्रमण के मामले को जिला कलक्टर प्रकाश पुरोहित ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने तहसीलदार अजमेर प्रीति चौहान को अतिक्रमण हटाने व तहसील के संलिप्त कर्मचारियों की जांच करने के निर्देश दिए है।