Schools Holiday: अजमेर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। आज भी राजधानी सहित कई जिलों में कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते अजमेर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में आज से दो दिन तक छुट्टी घोषित कर दी है। अजमेर के कलेक्टर भारती दीक्षित ने सोमवार सुबह यह आदेश जारी किए। ऐसे में यहां 5 और 6 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे।
वहीं, भारी बारिश के कारण अजमेर के अलावा प्रदेश के 6 जिलों में 5 अगस्त को सभी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। बाड़मेर में ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा से 1 से 12 तक के विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी में 5 अगस्त को अवकाश घोषित किया जाता है। जैसलमेर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैना राम जाणी ने सोमवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। इसके अलावा टोंक, पाली और बालोतरा में भी सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
बूंदी जिले में देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने आज स्कूलों की छुट्टी कर दी है। ऐसे में आज सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 12वीं तक के छात्रों का अवकाश है। बता दें कि लाखेरी उपखण्ड क्षेत्र में देर शाम से झमाझम बारिश होने से नदी नाले उफान पर है।
बारिश से लबान-डांगाहेड़ी मार्ग का रामगंज नाला उफान पर है। गांव छप्पनपुरा में रात में तेज बारिश होने की वजह से ओमप्रकाश मीणा का मकान ढह गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
मौसम विभाग ने आज पाली, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सिरोही, सीकर बीकानेर, चूरू, जालोर और अजमेर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश की संभावना है।