राजस्व कामकाज पर पड़ेेगा असरपटवार संघ के आह्वान पर प्रदेश भर में पटवारियों की हड़ताल के चलते पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व संबंधी कामकाज प्रभावित होगा। नामांतरकरण, गिरदावरी, सीमा ज्ञान, दस्तावेजों की नकलें, सहित रोजमर्रा के कई कामकाज प्रभावित होंगे।
प्रमुख मांगें – गिरदावरी एप में अपेक्षित आवश्यक संशोधन करवाया जाना चाहिए ताकि गिरदावरी कार्य पटवारी ही कर सके। पटवार संघ सर्वेयर नियुक्ति का विरोध। – 1035 पटवार मंडल एवं भनोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मंडल एवं भू अभिलेख निरीक्षक वृत की वित्तीय स्वीकृति
– पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक व भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद की डीपीसी – 752 नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों के निर्धारण संबंधी पत्रावली का निस्तारण – संसाधन एवं कार्यालय फर्नीचर
– भू -अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाने की मांग – तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण विगत 2 वर्षों से लंबित – भू -प्रबंधन आयुक्त 1 अप्रेल 2023 की स्थिति में नियम विरुद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त कर संयुक्त केडर की वरिष्ठता सूची
– हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी।