scriptजिले के पटवारी हड़ताल पर, कामकाज पर पड़ेगा असर | patwar sangh news | Patrika News
अजमेर

जिले के पटवारी हड़ताल पर, कामकाज पर पड़ेगा असर

पटवार संघ का लम्बित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी बहिष्कार अजमेर. पटवार संघ की लंबित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत डाक बंगला स्थित तहसील कार्यालय में सोमवार से धरना शुरू होने के साथ ही जिले के तहसील एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर भी धरना कार्यक्रम शुरू कके गए। जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि पटवार […]

अजमेरJan 13, 2025 / 11:14 pm

Dilip

patwar sangh news

patwar sangh news

पटवार संघ का लम्बित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी बहिष्कार

अजमेर. पटवार संघ की लंबित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत डाक बंगला स्थित तहसील कार्यालय में सोमवार से धरना शुरू होने के साथ ही जिले के तहसील एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर भी धरना कार्यक्रम शुरू कके गए। जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि पटवार संघ की मांगों पर आश्वासन देने के बावजूद निर्णय नहीं लिए जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदेश में 12 हजार 500 व जिले में करीब 400 पटवारियों के हडताल पर जाने से कामकाज प्रभावित होगा।

संबंधित खबरें

राजस्व कामकाज पर पड़ेेगा असरपटवार संघ के आह्वान पर प्रदेश भर में पटवारियों की हड़ताल के चलते पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व संबंधी कामकाज प्रभावित होगा। नामांतरकरण, गिरदावरी, सीमा ज्ञान, दस्तावेजों की नकलें, सहित रोजमर्रा के कई कामकाज प्रभावित होंगे।
प्रमुख मांगें

– गिरदावरी एप में अपेक्षित आवश्यक संशोधन करवाया जाना चाहिए ताकि गिरदावरी कार्य पटवारी ही कर सके। पटवार संघ सर्वेयर नियुक्ति का विरोध।

– 1035 पटवार मंडल एवं भनोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मंडल एवं भू अभिलेख निरीक्षक वृत की वित्तीय स्वीकृति
– पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक व भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद की डीपीसी

– 752 नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों के निर्धारण संबंधी पत्रावली का निस्तारण

– संसाधन एवं कार्यालय फर्नीचर
– भू -अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाने की मांग

– तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण विगत 2 वर्षों से लंबित

– भू -प्रबंधन आयुक्त 1 अप्रेल 2023 की स्थिति में नियम विरुद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त कर संयुक्त केडर की वरिष्ठता सूची
– हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी।

Hindi News / Ajmer / जिले के पटवारी हड़ताल पर, कामकाज पर पड़ेगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो