scriptAjmer News: पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर निकाह का झांसा देकर युवती से किया 8 साल तक देहशोषण | Trapped in love, exploited for 8 years on the prostitution of marriage | Patrika News
अजमेर

Ajmer News: पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर निकाह का झांसा देकर युवती से किया 8 साल तक देहशोषण

Ajmer Crime News: पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अजमेरJan 15, 2025 / 11:08 am

Alfiya Khan

Sexual Exploitation

file photo

अजमेर। युवती को निकाह का झांसा देकर देहशोषण करने का मामला सामने आया है। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर देहशोषण करने का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। प्रकरण में अनुसंधान थानाप्रभारी दिनेश चौधरी कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि उसकी पहचान आरीफ अब्बासी से बहुत पुरानी है। आरोपी उसे निकाह करने का झांसा देकर बीते आठ साल से देहशोषण कर रहा है। आरोपी ने पूर्व में भी दर्ज हुए प्रकरण में निकाह करने का झांसा देकर समझौता किया था लेकिन उसको संदेह है कि आरोपी उसके साथ में निकाह ना करके अन्य युवती से निकाह कर सकता है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी आरीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

जयपुर के पुलिस थाने में महिला के फाड़े कपड़े, लोग बनाते रहे VIDEO; बच्चों की जानकारी जुटाने पहुंची थी पीड़िता

पूर्व में दर्ज कराया प्रकरण

पुलिस पड़ताल में आया कि पीड़िता की आरोपी आरीफ अब्बासी से 8 साल से पहचान है। पीड़िता ने 2019 में भी आरीफ के खिलाफ क्लॉक टावर थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। तब पुलिस ने आरीफ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया, लेकिन तीन माह जेल में रहने के बाद आरिफ की पीड़िता से निकाह करने पर सुलह हो गई। पीड़िता की ओर से आरोपी आरिफ के पक्ष में बयान के बाद उसको जमानत मिल गई लेकिन अब उसको संदेह है कि आरोपी उसको फिर से धोखा दे रहा है।

Hindi News / Ajmer / Ajmer News: पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर निकाह का झांसा देकर युवती से किया 8 साल तक देहशोषण

ट्रेंडिंग वीडियो