अजमेर में देर रात करीब 1 बजे बाद से घटाओं ने बरसना शुरू कर दिया और रुक-रुक कर धीमी और तेज बारिश का क्रम सुबह 9 बजे तक चलता रहा। शाम तक बादलों ने कई बार फुहारें छोडऩा जारी रखा। वहीं रात 9.15 बजे बादलों ने फिर चुप्पी तोड़ी। शहर के विभिन्न इलाकों में तेज बरसात शुरू हो गई। बीते तीन दिन से बादल छाने, हवा चलने और टपका-टपकी के चलते पारे में 9.1 डिग्री की गिरावट आ चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर शहर में अब तक 282.4 मिलीमीटर हो चुकी है। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे खत्म हुए चौबीस घंटे में अजमेर में 65.1 मिलीमीटर (सवा दो इंच) बारिश दर्ज की। अधिकतम तापमान 27.2 और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा।