scriptगुर्जर आरक्षण आंदोलन : सूरजपुरा चौराहे पर अजमेर- कोटा स्टेट हाइवे जाम, राज्य सरकार पर धोखा देने का आरोप | Gujjar Reservation Movement: Kota State Highway Jam in Ajmer - Surajpu | Patrika News
अजमेर

गुर्जर आरक्षण आंदोलन : सूरजपुरा चौराहे पर अजमेर- कोटा स्टेट हाइवे जाम, राज्य सरकार पर धोखा देने का आरोप

गुर्जर आरक्षण आंदोलन : सूरजपुरा चौराहे पर अजमेर- कोटा स्टेट हाइवे जाम, राज्य सरकार पर धोखा देने का आरोप

अजमेरNov 04, 2020 / 12:36 am

suresh bharti

गुर्जर आरक्षण आंदोलन : सूरजपुरा चौराहे पर अजमेर- कोटा स्टेट हाइवे जाम, राज्य सरकार पर धोखा देने का आरोप

अजमेर जिले के सरवाड़ उपखंड मुख्यालय समीप सूरजपुरा चौराहे पर गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर सडक़ मार्ग जाम करते गुर्जर समाज के लोग।

अजमेर. अजमेर जिले में भी अब गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग सुलगने लगी है। सोमवार को मांगलियावास में गुर्जर महापंचायत के दौरान सरकार को ४८ घंटे का आल्टीमेटम दिया जा चुका है। मंगलवार को सरवाड़ समीप सूरजपुरा चौराहे पर गुर्जर समाज के लोगों ने कोटा स्टेट हाइवे जाम कर राज्य सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंचे प्रशासन की समझाइश पर आंदोलनकारी मान गए।
गुर्जर आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आह्वान पर गुर्जर समाज ने मंगलवार दोपहर सरवाड़ समीप सूरजपुरा चौराहे पर अजमेर-कोटा स्टेट हाइवे एक बार फिर जाम कर दिया। गुर्जर समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। हाइवे जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे यात्रियों को काफ ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पत्थर, कांटे व झाड़ लगाकर रोकी सडक़

मंगलवार दोपहर करीब १२ बजे क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोगों ने सूरजपुरा चौराहे पहुंचकर स्टेट हाइवे पर पत्थर, कांटे व झाड़ आदि डालकर मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही रोक दी। इसकी सूचना मिलते ही सरवाड़ थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश यादव पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने रास्ता जाम कर रहे गुर्जर समाज के लोगों से समझाइश कर कानून हाथ में नहीं लेने और हाइवे से हटने को कहा। इस दौरान केकड़ी से भी पुलिस जाप्ता बुला लिया गया। गुर्जर समाज के लोगों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नारे लगाए।
मांगें नहीं माने तक आंदोलन रहेगा जारी

समाज के लोगों का कहना रहा कि जब तक सरकार उनकी सभी मांगें नहीं मान लेती, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण गुर्जर समाज को बार-बार सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है, लेकिन इस बार लड़ाई आर-पार की है।
आरक्षण उनका अधिकार और वे इसे लेकर रहेंगे। बाद में प्रशासन की समझाइश पर समाज के लोगों ने जाम खोला तब वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। थानाप्रभारी यादव ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से स्थिति पर निगाह रखे हुए है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात किया हुआ है।
किशनगढ़ में गुर्जर समाज की बैठक

आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर वीर गुर्जर समाज के बैनर तले मंगलवार को गुर्जर समाज की बैठक आयोजित की गई। करीब दो घंटे चली बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि राज्य सरकार कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला की मांगों को जल्द पूरा करे। यदि सरकार ने कर्नल बैंसला की मांगों की अनदेखी की तो किशनगढ़ का गुर्जर समाज चुप नहीं बैठेगा। दो दिन बाद आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
गुर्जर समाज ने उपखंड अधिकारी राजेंद सिंह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भी सौंपा। देवडूंगरी स्थित भगवान देवनारायण मंदिर में दोपहर डेढ़ बजे गुर्जर समाज की बैठक शुरू हुई। बैठक करीब साढ़े तीन बजे तक चली। इसमें आरक्षण समेत अन्य मांगों पर चर्चा की गई। समाज के लोगों ने कहा कि आरक्षण मसले का शीघ्र हल निकाला जाए नहीं तो दो दिन बाद किशनगढ़ तहसील के गुर्जर उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। तहसील के गुर्जर समाज ने बैठक में इस आशय का प्रस्ताव भी लिया।

गुर्जर आरक्षण आंदोलन में जनसुविधाओं की नहीं हो परेशानी

Hindi News / Ajmer / गुर्जर आरक्षण आंदोलन : सूरजपुरा चौराहे पर अजमेर- कोटा स्टेट हाइवे जाम, राज्य सरकार पर धोखा देने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो