रेलवे ने पूरे देश में अभ्यर्थियों की आपत्तियों(Objections) के बाद उन्हें आवेदन पत्र में रह गई त्रुटियों का सुधार का मौका मुहैया कराया है। संशोधन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट (Railway Recruitment Board Website) पर अभ्यर्थी अपने संशोधित फोटो को अपलोड (Upload)कर सकते हैं इसके अलावा हस्ताक्षर के नमूने(Signature samples) सहित अन्य त्रुटियों में भी सुधार किया जा सकता है। ग्रुप डी के लिए लिखित परीक्षा सितम्बर अथवा अक्टूबर में आयोजित की जा सकती है।
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 के तहत द्वितीय चरण की काउंसलिंग(Second phase counseling) सोमवार से प्रारंभ होगी। काउंसलिंग 3 सितम्बर तक चलेगी।
निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थिति नहीं होने पर अभ्यर्थी काउंसलिंग से वंचित घोषित किए जाएंगे। इसके लिए अन्य अवसर भी नहीं दिया जाएगा। काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की पात्रता जांच(Eligibility check of candidates) की जाएगी। जांच में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।