गुरुवार को महिला पुणे सेटेलाइट हॉस्पिटल में अपना चेकअप करवाने गई थी कोरोनावायरस संक्रमण के चलते हॉस्पिटल में महिला का कोरोनावायरस संक्रमण के चेकअप के लिए स्वाब लिया था। जांच में उस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता, तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा, नयाब तहसीलदार भींवराज परिहार, पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन असवाल ,सदर थानाधिकारी दिनेशकुमार जीवनानी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कपूर ने डॉ डीके शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल टीम भेजकर पॉजिटिव महिला के परिवारों के स्वास्थ्य के परीक्षण कर उनकी जांच के लिए नमूने लिए तथा गांव में जुखाम, खांसी ,बुखार के लक्षण पाए जाने वाले लोगों के नाम चिन्हित किए प्रशासन ने सभी ग्रामीणों को अपने घरों में ही रहने की अपील करते हुए गांव की सभी सीमाएं सील कर दी।