scriptगर्भवती महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ग्राम जाटिया को किया सील | Gram Jatiya sealed after pregnant woman is found positive | Patrika News
अजमेर

गर्भवती महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ग्राम जाटिया को किया सील

अजमेर मार्ग स्थित ग्राम जटिया मैं एक गर्भवती महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने ग्राम जाटिया के सभी रास्ते बंद कर सील कर दिया है

अजमेरMay 08, 2020 / 03:43 pm

Preeti

two more corona positive case found in gwalior

two more corona positive case found in gwalior


अजमेर /नसीराबाद- अजमेर मार्ग स्थित ग्राम जटिया मैं एक गर्भवती महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने ग्राम जाटिया के सभी रास्ते बंद कर सील कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जाटिया निवासी ज्ञान सिंह की पत्नी भावना (22) वर्ष 20 दिन पूर्व गर्भवती होने के कारण अजमेर में सोनोग्राफी करवा कर आई थी।
गुरुवार को महिला पुणे सेटेलाइट हॉस्पिटल में अपना चेकअप करवाने गई थी कोरोनावायरस संक्रमण के चलते हॉस्पिटल में महिला का कोरोनावायरस संक्रमण के चेकअप के लिए स्वाब लिया था। जांच में उस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता, तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा, नयाब तहसीलदार भींवराज परिहार, पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन असवाल ,सदर थानाधिकारी दिनेशकुमार जीवनानी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कपूर ने डॉ डीके शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल टीम भेजकर पॉजिटिव महिला के परिवारों के स्वास्थ्य के परीक्षण कर उनकी जांच के लिए नमूने लिए तथा गांव में जुखाम, खांसी ,बुखार के लक्षण पाए जाने वाले लोगों के नाम चिन्हित किए प्रशासन ने सभी ग्रामीणों को अपने घरों में ही रहने की अपील करते हुए गांव की सभी सीमाएं सील कर दी।

Hindi News / Ajmer / गर्भवती महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ग्राम जाटिया को किया सील

ट्रेंडिंग वीडियो