scriptGood Initiative: स्टूडेंट्स का एक लाख का बीमा 10 रुपए में | Good Initiative: Rupees ten charge for Students insurance | Patrika News
अजमेर

Good Initiative: स्टूडेंट्स का एक लाख का बीमा 10 रुपए में

सत्र 2020-21 तक प्रति विद्यार्थी 100 रुपए शुल्क लेकर 2 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी जारी की गई थी।

अजमेरJul 09, 2021 / 08:39 am

raktim tiwari

students insurance

students insurance

अजमेर. विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के तहत राज्य सरकार ने एक लाख रुपए तक बीमा राशि के लिए 10 रुपए शुल्क निर्धारित किया है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने कॉलेज शिक्षा निदेशालय को इसके आदेश भेज दिए हैं।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के तत्वावधान में विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना संचालित है। इसके तहत प्रतिवर्ष विद्यार्थियों का दुर्घटना बीमा किया जाता है। किसी विद्यार्थी की हादसे में मृत्यु/क्षति होने पर पॉलिसी के तहत राशि दी जाती है। बीते सत्र 2020-21 तक प्रति विद्यार्थी 100 रुपए शुल्क लेकर 2 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी जारी की गई थी।
अब 1 लाख पर 10 रुपए प्रीमियम
साधारण बीमा निधि के अतिरिक्त निदेशक सुनील बंसल ने आदेश में बताया कि राज्य सरकार ने लाख रुपए के बीमा पर 50 के बजाय 10 रुपए प्रीमियम निर्धारित किया है। दो लाख रुपए के बीमाधन पॉलिसी पर प्रति विद्यार्थी 20 रुपए प्रीमियम लिया जाएगा। इसके लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय को सभी सम्बद्ध कॉलेज को आदेश भेजने को कहा गया है। नए सत्र से विद्यार्थियों से केवल 20 रुपए प्रीमियम लिया जाएगा।
लेटलतीफी: दाखिलों के कमेटी बनी ना प्रोस्पेक्टस

अजमेर.महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के विभिन्न कोर्स में दाखिलों की प्रारंभिक तैयारियां भी शुरू नहीं हुई है। नियमानुसार दाखिलों के लिए कमेटी और प्रोस्पेक्टस बनना है। लेकिन दोनों ही कार्य अटके हुए हैं।
विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र, हिंदी, संस्कृत वैदिक वांग्मय, राजनीति विज्ञान, प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, खाद्य एवं पोषण, माइक्रोबायलॉजी, जनसंख्या अध्ययन, पत्रकारिता, रिमोट सेंसिंग, ईएएफएम, एबीएसटी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एमसीए, एमबीए, एलएलएम और अन्य पाठ्यक्रम संचालित हैं। साथ ही डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित हैं।

Hindi News / Ajmer / Good Initiative: स्टूडेंट्स का एक लाख का बीमा 10 रुपए में

ट्रेंडिंग वीडियो