अजमेर

मंगतेर से मिलकर रात को घर आकर सो गई,सुबह मृत मिली

युवती ने आत्महत्या की, परिजन समझ नहीं पा रहे, आखिर ऐसा क्या हुआ कि बेटी ने ऐसा कदम उठा लिया,पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी

अजमेरNov 27, 2019 / 10:38 pm

suresh bharti

कॉल ऑफ ड्यूटी में आया नया जोम्बी मोड,मंगतेर से मिलकर रात को घर आकर सो गई,सुबह मृत मिली,मंगतेर से मिलकर रात को घर आकर सो गई,सुबह मृत मिली

अजमेर. यहां एक युवती रात को कमरे में सोने गई थी। सुबह परिजन को उसका शव मिला। परिजन समझ नहीं पा रहे कि आखिर बेटी ने ऐसा कठोर कदम क्यों उठाया? उसकी सगाई हो चुकी थी। कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी। परिजन बेटी के हाथ पीले करने की तैयारी में थे।
घटना के रोज दिन में वह अपनी ***** के घर मंगेतर को बुलाकर मिलने गई थी। वहां से वापस घर लौटी तो सब कुछ नॉर्मल था। रात को परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां का माजरा देख पैरों तले जमीन खिसक गई। रोने-चीखने की आवाज और विलाप सुन पड़ोसी भागकर मौके पर पहुंचे।
सूचना पर पुलिस ने आकर कमरे की जांच की तो कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। क्लाक टावर थाना पुलिस के अनुसार मलूसर रोड क्षेत्र निवासी युवती ज्योति (२२) पुत्र प्रेमचंद ने आत्महत्या कर ली। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन ने पुलिस को बताया कि ज्योति की सगाई हो चुकी थी।
विवाद या तनाव जैसी बात नहीं

परिजन के अनुसार सगाई होने के बाद किसी तरह का विवाद या तनाव जैसी कोई बात नहीं थी। यह समझ से बाहर है कि मंगतेर से मिलने के बाद आखिर उसने आत्महत्या क्यों की? वह वापस घर लौटी तब तनाव जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा था।
इसी रात उसने जीवन लीला समाप्त करने जैसा निर्णय कर सबको स्तब्ध कर दिया। इससे आशंका है कि मंगेतर से कोई कहासुनी या अन्य कोई बात जरूर हुई है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Hindi News / Ajmer / मंगतेर से मिलकर रात को घर आकर सो गई,सुबह मृत मिली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.