scriptयह है हमारी तहजीब, हिंदू परिवार के हाथों बनता है ख्वाजा साहब के उर्स का झंडा | Garib Nawaz urs flag Sewing by Hindu family in Ajmer | Patrika News
अजमेर

यह है हमारी तहजीब, हिंदू परिवार के हाथों बनता है ख्वाजा साहब के उर्स का झंडा

भीलवाड़ा के लाल मोहम्मद गौरी के परिजन बरसों से झंडा लेकर अजमेर पहुंचते हैं। यह झंडा करीब 70 साल से अजमेर में ही तैयार किया जा रहा है।

अजमेरDec 28, 2023 / 08:56 am

raktim tiwari

Garib Nawaz urs flag Sewing by Hindu family in Ajmer

Garib Nawaz urs flag Sewing by Hindu family in Ajmer

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 812 वां उर्स जनवरी में होगा। परम्परानुसार दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने के साथ उर्स की शुरुआत होगी। उर्स के झंडे की सिलाई करीब 70 साल से सनातन हिंदू परिवार कर रहा है। वक्त के साथ जिम्मेदारी अब तीसरी पीढ़ी के पास आ चुकी हैं।

दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की सदियों पुरानी परम्परा है। भीलवाड़ा के लाल मोहम्मद गौरी के परिजन बरसों से झंडा लेकर अजमेर पहुंचते हैं। यह झंडा करीब 70 साल से अजमेर में ही तैयार किया जा रहा है।

छठी को देते हैं हरा-गुलाबी कपड़ा

पुष्कर रोड अद्वैत आश्रम स्थित दुकान संचालक ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष उर्स से पहले छठी शरीफ को ढाई-ढाई मीटर का हरा और गुलाबी कपड़ा दुकान पर पहुंचाया जाता है। गुलाबी कपड़े से झंडे की किनारी बनाते हैं। इसके बाद गोटे की किनारी और सितारों का काम करते हैं।

जुमे रात को बनाते हैं झंडा

उन्होंने बताया कि उर्स का झंडा प्रतिवर्ष गुरुवार (जुमे रात) को तैयार करते हैं। इसमें पांच से सात घंटे लगते हैं। जुमे को झंडा तैयार कर सौंप देते हैं।

उस्ताद ने सिखाई कला

ओमप्रकाश ने बताया कि उनके पिताजी गणपतलाल फलोदिया ने 1987 तक उर्स का झंडा तैयार किया था। उन्हें यह कला उनके उस्ताद लादूलाल ने सिखाई थी। इसके बाद साल 1988 से वह हर साल झंडा तैयार कर रहे हैं। अब उनका पुत्र सुभाषचंद्र झंडे की सिलाई करता है।

पूजा के समान है काम

वर्मा परिवार के लिए उर्स के झंडे को तैयार करना पूजा के समान है। वह इसे भगवान के साथ-साथ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की कृपा मानते हैं। उमंग और उत्साह से झंडा तैयार किया जाता है। वह गरीब नवाज और ईश्वर का नाम लेकर सिलाई करते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qxxx9

Hindi News / Ajmer / यह है हमारी तहजीब, हिंदू परिवार के हाथों बनता है ख्वाजा साहब के उर्स का झंडा

ट्रेंडिंग वीडियो