केन्द्रीय बस स्टैंड के बाद महिला पर्यटक गाएली शोउतो का न तो मोबाइल इस्तेमाल हुआ न ही एटीएम कार्ड। ऐसे में महिला पर्यटक अजमेर से कहां और किस दिशा में गई यह पुलिस और फ्रांस दूतावास के लिए पहेली बनी गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (
sushma swaraj) ने ट्वीट किया कि ‘हम भारत में फ्रांस के राजदूत से सम्पर्क में हैं, वे जांच करेंगे और हमें जानकारी देंगे।Ó इसके बाद अजमेर जिला पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया और पुष्कर पुलिस ने अलवर पुलिस की मदद से गाएली शोउतो को ढूंढ़ निकाली। वह पुलिस को अलवर के चौपानकी थाना क्षेत्र में सारेकलां गांव के एक फार्म हाउस में मिली।
READ MORE :
बीजेपी की दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का निधन अलवर टपूकड़ा को किया सर्च
शोउतो ने पुष्कर स्थित होटल से अलवर टपूकड़ा को गुगल पर सर्च किया था। उसका टपूकड़ा में दो सप्ताह बिताने का प्लान थाए लेकिन वह पुष्कर होटल से जयपुर जाने की कहकर निकली थी। शोउतो 26 फरवरी को कोलकाता आई थी। फिर वह जोधपुर आ गई। जोधपुर से 30 मई को अजमेर आई। यहां 30-31 मई को पुष्कर में ठहरने के बाद एक जून को जयपुर जाने की बात कहकर होटल छोड़ दिया।