चौधरी ने बताया कि रूबी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से संचालकों के खिलाफ अब तक कोतवाली थाने में ८ से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। सोसायटी के देश के ११ राज्यों में शाखाएं खोली गई थी। जहां सोसायटी में निवेश के नाम पर देशभर से लोगों से करोड़ों रुपए बटोरने के बाद सोसायटी के दफ्तरों पर ताले लग गए।