घंटों से चल रहे प्रयास नाकाफी
सुबह पौने 9 बजे लक्ष्मी मार्केट के भूतल पर मूलचन्द जयरामदास के एसी-फ्रिज रिपेयरिंग में इस्तेमाल होने वाले गैस का गोदाम के बाहर एसी के आउटर में आग लगी। चिंगारी से गोदाम धधक उठा। यहां बड़ी संख्या में 1 से 50 लीटर तक के सिलेंडर रखे थे। छोटे सिलेंडर के धमाके बाद तीन बड़े सिलेंडर फटे। गनीमत रही कि 4 बड़े सिलेंडर सुरक्षित निकाल लिए गए। उनमें भी गैस कार निरन्तर रिसाव हो रहा था। भूतल पर गोदाम में लगी आग तेजी से पहली और दूसरी मंजिल पर रेडीमेड गारमेंट, होजरी आइटम के गोदाम तक पहुंच गई। इसके बाद कॉ़म्पलेक्स के बेसमेंट में रखा अंडर गारमेंट सामान भी धधक उठा। हादसे के करीब 23 घंटे बाद भी बिल्डिंग में लपटें उठ रही हैं।
11 थानेदार व एक कांस्टेबल को जमानत, कोर्ट ने कहा- SOG को शायद अदालती कार्रवाई का डर नहीं
सीएम भजनलाल ने किया ट्वीट
तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- अजमेर में आग लगने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है और मेरी संवेदना हादसे से प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ है। फायर बिग्रेड द्वारा युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन को प्रभावितों के हर संभव सहयोग के लिए निर्देश दिए गए हैं।
दीवारों में किए छेद, बनाया रास्ता
तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स में दूसरा कोई रास्ता नहीं था। सामने से हाइड्रा, जेसीबी समेत अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया तो पीछे व साइड की दीवार में निगम, एडीए के श्रमिकों के साथ पुलिस अफसरों ने ड्रिल मशीन से छेद किए। दमकल को पहुंचाने के लिए स्टेशन रोड पर दीवार तोड़कर रास्ता बनाया गया। पड़ाव विमला मार्केट व आस-पास के क्षेत्र की दुकानें एवं क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही को बंद कर रखा गया।
पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद
महापौर ब्रजलता हाड़ा, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं आईजी लता मनोज कुमार, जिला कलक्टर डॉ. भारती श्रीवास्तव, एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई, नगर निगम आयुक्त देशलदान, एएसपी शहर दुर्गसिंह राजपुरोहित व एएसपी अजमेर ग्रामीण दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।