पुलिस के अनुसार सावित्री पहाड़ी के नजदीक बाइपास रोड के पास झोपडि़यां बनाकर रहने वाले नैनाराम का गत ४ मार्च की रात अपने पुत्र चैनाराम (22) के साथ शराब पीने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था। शराब पीने की मनाही करने पर नैनाराम ने चैनाराम के सिर पर लोहे की छड दे मारी। इससे चैनाराम की मौत हो गई। हत्या होने के बाद मामला रफा-दफा करने के इरादे से नैनाराम ने शव का अलसेवेरे दाहसंस्कार कर दिया। घटना के बाद नैनाराम फरार हो गया।
इस हद तक बढ़ी तकरार कि पिता ने सिर पर सरिए के वार से कर दी पुत्र की हत्या
घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई महेन्द्र की लिखित शिकायत पर पुलिस उपअधीक्षक ग्रामीण विनोद कुमार, थानाधिकारी राजेश मीणा ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की। पुत्र की हत्या के आरोपी पिता की तलाश प्रारम्भ की गई। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर गठित टीम के प्रयासों से पुत्र की हत्या के आरोपी पिता नैनाराम को गिरफ्तार कर लिया गया।