scriptबिल्डिंग में प्रवेश निषेध, जैक लगाए. . आज होगी सुरक्षा जांच | Entry prohibited in the building, jacks installed. , Security check | Patrika News
अजमेर

बिल्डिंग में प्रवेश निषेध, जैक लगाए. . आज होगी सुरक्षा जांच

तीसरे दिन भी नहीं हो सके हालात सामान्य – एक नहीं पांच शॉपिंग कॉम्पलेक्स
पड़ाव स्थित लक्ष्मी मार्केट में शुक्रवार को आग लगने की घटना के तीसरे दिन रविवार को आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। हालांकि व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य नहीं हुई हैं।

अजमेरApr 14, 2024 / 11:48 pm

Dilip

बिल्डिंग में प्रवेश निषेध, जैक लगाए. . आज होगी सुरक्षा जांच

बिल्डिंग में प्रवेश निषेध, जैक लगाए. . आज होगी सुरक्षा जांच

 पड़ाव स्थित लक्ष्मी मार्केट में शुक्रवार को आग लगने की घटना के तीसरे दिन रविवार को आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। हालांकि व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य नहीं हुई हैं। निगम प्रशासन व दमकल कर्मियों ने यूं तो शनिवार शाम तक आग पर काबू पा लिया था लेकिन रविवार रात्रि को भी कहीं-कहीं चिंगारी आदि देखी गई थीं जिसे पूरी तरह बुझा दिया गया। जला हुआ सामान भी नहीं निकाला जा सका। फिलहाल पुलिस-प्रशासन ने भवन में प्रवेश को पूरी तरह से रोका हुआ है। निगम प्रशासन के निर्देश पर भवन की सतही मंजिल पर जैक लगाने का काम रविवार शाम शुरू हो गया। सोमवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की टीम भवन की सुरक्षा जांच करेगी। इसके बाद प्रवेश की अनुमति पर निर्णय लिया जाएगा। आग बुझाने के लिए काम में लिया गया पानी भी बेसमेंट में भर गया है। उसे भी खाली किया जाएगा। रविवार को भी प्रभावित क्षेत्र का बाजार बंद रहा।
निगम के अभियंता रमेश चौधरी ने बताया कि जैक लगा कर भवन को सपोर्ट दिया गया है। सोमवार को सानिवि की टीम मुआयना करेगी। इसके बाद भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। साफ-सफाई व पानी खाली करने के लिए मोटर लगाई जाएगी।तकनीकी व तथ्यात्मक जांच आज से
सोमवार को निगम महापौर ब्रजलता हाड़ा के निर्देश पर कमेटी गठित की जाएगी। जो विस्तृत जांच कर रिपोर्ट तैयार कर सौंपेगी।

—————————————————

सात कॉम्पलेक्स

जानकारी के अनुसार विमला मार्केट से सटे करीब तीन बीघा क्षेत्रफल में पड़ाव मार्ग तक पांच कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बने हुए हैं। इनमें कुछ में बेसमेंट हैं। शेष में सतही व प्रथम मंजिल पर दुकानें बनी हैं। जिनकी तादाद 125 से अधिक हैं।
विमला मार्केट – दवाओं के स्टॉकिस्ट, रेडीमेड गारमेंट व ऊपरी मंजिलों में कपड़ा फैक्ट्री – 25 दुकानें

मयूर मार्केट – दवाओं व एक्वागार्ड अन्य शू सेल – 35 दुकानें

एचपी प्लाजा – कुछ के बेसमेंट में होजरी वर्क- 20 दुकानें
नवजीवन कॉम्पलेक्स – दवा, होजरी – 10 दुकानें

रॉयल कॉप्लेक्स – ट्रेवल्स , घी-तेल, इलेक्ट्रॉनिक, मेडिकल व ऊपरी मंजिलों में कपड़ा फैक्ट्री- 35 दुकानें व बेसमेंट

पंकज मार्केट – 5 दुकानें

लक्ष्मी मार्केट – सतही मंजिल एसी गैस सिलैंडर गोदाम, दवा, प्रथम व द्वितीय मंजिल रेडीमेड बेसमेंट में होजरी कार्य – 10 दुकानें
——————————————————————————-

मुख्य रूप से इन दुकानदारों का नुकसानभवन मालिक व होजरी व्यवसायी – प्रकाश साधवानी, विनोद साधवानी, मनोज साधवानी।

मेडिकल स्टॉकिस्ट – जितेश पटेल, अनिल पटेल, सुरेश नानकानी, विशाल जैसवानी,रमाकांत अग्रवाल,शोभराज टिक्यानी, ललित, रवि आदि।
————————————————

इनसे पाया काबू500 – दमकलों के चक्कर

30 लाख – लीटर पानी बुझाने में खर्च हुआ।

—————————————————–

पार्ट दो ::::मामले की प्रशासनिक जांच होगी, फायर फाइटिंग सिस्टम करेंगे विकसित-वासुदेदव देवनानी ने देखा मौका, व्यापारियों ने बताई पीड़ा
अजमेर. विधानसभा अध्यक्ष व अजमेर-उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी रविवार दोपहर बाद पड़ाव स्थित लक्ष्मी मार्केट पहुंचे। व्यापारियों ने उन्हें अपनी पीड़ा सुनाकर घटना में हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की। पत्रिका से बातचीत में देवनानी ने कहा कि मामले की प्रशासनिक जांच करवाई जाएगी। फायर फाइटिंग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू करवाने के निर्देश दिए जाएंगे। शहर की तंग गलियों में इस प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों में जोखिम को परखा जाकर उसके अनुसार उपाय करने के लिए भी जिम्मेदारों को पाबंद किया जाएगा।प्रभावित भवनों का सर्वे कराएं
इससे पूर्व दोपहर तीन बजे मौके पर पहुंचे देवनानी ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने अग्निकांड से प्रभावित इमारतों का सर्वे कराने के बाद ही व्यापार संचालन की अनुमति देने तथा बिजली व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम सिटी गजेन्द्र सिंह शेखावत, निगम उपायुक्त राजलक्ष्मी गहलोत, अभियंता रमेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Ajmer / बिल्डिंग में प्रवेश निषेध, जैक लगाए. . आज होगी सुरक्षा जांच

ट्रेंडिंग वीडियो