जलदाय विभाग के अभियंताओं की बैठक हुई। इसमें टैंक-7 सहित अन्य जगह पेयजल स्टोरेज, बीसलपुर की 12 सौ एमएम की पुरानी लाइन के लीकेज (leakage in pipe line) ठीक करने पर चर्चा हुई। स्टील की नई लाइन (steel pipe line) की जांच करने, अतिरिक्त पानी (extra water) का भंडारण करने के निर्देश दिए गए। शहरी इलाकों में 48 घंटे में एक-दो दिन में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।
अगस्त अंत या सितंबर के शुरुआत में जिले के अन्य शहरों-ग्रामीण इलाकों (rural area)में 48 घंटे में जलापूर्ति दी जाएगी। मालूम हो कि इसके लिए जलदयाय विभाग (phed) को 315 एमएलडी पानी (315 MLD water) की जरूरत पड़ेगी।
48 घंटे में जलापूर्ति की कवायद प्रारंभ हो गई है। अधिकारियों को बीसलपुर से अतिरिक्त पानी लेने, लाइनों के रखरखाव और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा है। अजमेर और जिले के सभी क्षेत्रों में हम जल्द व्यवस्था शुरू कर देंगे।पी.एल. वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलदाय विभाग