scriptडॉक्टर साहब ने पहले किया हॉस्टल के कमरे पर कब्जा, फिर इस अंदाज में दी रैगिंग की धमकी | Doctor capture student room in hostel threat for ragging | Patrika News
अजमेर

डॉक्टर साहब ने पहले किया हॉस्टल के कमरे पर कब्जा, फिर इस अंदाज में दी रैगिंग की धमकी

कॉलेज प्रशासन जब कार्रवाई के लिहाज से पहुंचा तो प्रशिक्षण के लिए आए चिकित्सक अधिकारी ने अभद्र व्यवहार किया।

अजमेरAug 23, 2017 / 08:43 am

Prakash Chand Joshi

प्रशिक्षण के लिए आए चिकित्सक अधिकारी ने अभद्र व्यवहार किया।

प्रशिक्षण के लिए आए चिकित्सक अधिकारी ने अभद्र व्यवहार किया।

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इंटर्न हॉस्टल में छात्र के कमरे पर जबरन कब्जा जमाने और रैगिंग की धमकी का मामला सामने आया है। छात्र की शिकायत पर कॉलेज प्रशासन जब कार्रवाई के लिहाज से पहुंचा तो प्रशिक्षण के लिए आए चिकित्सक अधिकारी ने अभद्र व्यवहार किया। कॉलेज प्रशासन के हरकत में आने पर चिकित्सक ने अपना सामान हटाकर कमरा खाली कर दिया।
मेडिकल कॉलेज परिसर में कॉर्डियोलॉजी विभाग के पीछे स्थित इन्टर्न हॉस्टल में एमबीबीएस छात्र के कमरे पर अवैध रूप से कब्जा कर ठहरने का मामला सामने आया। प्रिंसिपल डॉ. आर.के. गोखरू ने शनिवार को एक टीम हॉस्टल के निरीक्षण के लिए भेजी। टीम के पहुंचने पर कमरा नम्बर १४७ में मेडिसिन विभाग में ट्रेनिंग के लिए भरतपुर से आए डॉ अनूप सिंह ठहरे हुए थे।
टीम के पहुंचने पर काफी देर तक डॉ. सिंह ने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा खुलने पर टीम में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार किया। जांच में सामने आया कि डॉ. सिंह एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र विनोद रोलानिया के कमरे पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए थे।
कमरे में डबल बैड-एसी
जांच टीम ने कमरा खुलवाया तो चिकित्सकों की आंखें खुली रह गई। कमरे में दो टन का एसी, डबल बैड समेत कई इलेक्ट्रॅानिक उपकरण मौजूद थे। मामला कॉलेज प्रशासन तक पहुंचने पर डॉ. सिंह ने आनन-फानन में अपना सामान हटा लिया। हालांकि मामले की विभागीय जांच के लिए प्रिन्सिपल डॉ. गौखरू ने डॉ. अनिल जैन, डॉ. रेखा माहेश्वरी और डॉ. गीता पचौरी की जांच कमेटी गठित की गई है।
फेल कराने व रैगिंग की धमकी

जानकारी के मुताबिक एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र विनोद रोलानिया ने भी प्रिंसिपल डॉ. गोखरू को डॉ. सिंह के खिलाफ शिकायत दी है। इसमें बताया गया है कि डॉ. सिंह उसे रैगिंग और मेडिसिन में फेल कराने की धमकी देकर कमरे पर कब्जा जमा रखा था।

Hindi News / Ajmer / डॉक्टर साहब ने पहले किया हॉस्टल के कमरे पर कब्जा, फिर इस अंदाज में दी रैगिंग की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो