scriptअच्छे मुनाफे का झांसा देकर हड़पे थे लाखों रुपए,आखिर कब तक बच पाता पुलिस से अब भुगतेगा अपने कर्मो की सजा | Director of BSDB arrested | Patrika News
अजमेर

अच्छे मुनाफे का झांसा देकर हड़पे थे लाखों रुपए,आखिर कब तक बच पाता पुलिस से अब भुगतेगा अपने कर्मो की सजा

रामाअवतार चौधरी ने कम्पनी के जयपुर, हिण्डौन सिटी, लक्ष्मणगढ़ अलवर, बयाना व अन्य कई जगह कार्यालय खोल रखे थे।

अजमेरJun 19, 2018 / 05:00 pm

सोनम

अजमेर. निवेश की गई रकम का अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर लाखों रुपए की रकम गड़प करने वाले भारतीय सनशाइन डेवलपर्स बिल्ड कॉर्पोरेशन ट्रस्ट (बीएसडीबी समूह) के डायरेक्टर को सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को लम्बे समय से आरोपित की तलाश थी।
थानाप्रभारी अमराराम ने बताया कि सिविल लाइन्स स्थित बीएसडीबी समूह के डायरेक्टर नागौर लाडवा निवासी रामावतार चौधरी पुत्र देवकरण चौधरी की कम्पनी में निवेशकों की रकम हड़पने के मामले में लम्बे समय से तलाश थी। उसके खिलाफ ओमप्रकाश शुक्ला ने प्रकरण दर्ज कराया था। शुक्ला ने शिकायत में बताया था कि चौधरी ने उसे विश्वास दिलाया था कि कम्पनी कही नहीं जाएगी। इसमें हर सप्ताह अच्छा ब्याज और मुनाफा मिलेगा लेकिन उसके निवेश किए गए दस लाख रुपए की रकम हड़पने के बाद कम्पनी के सैनिक विश्राम गृह के पीछे टोडरमल मार्ग स्थित कार्यालय पर ताला लगा है, जो काफी समय से बंद है।चेक भी हुआ बाउंस
पीडि़त शुक्ला ने बताया कि आरोपित ने विश्वास में लेने के लिए उसे रकम का चेक भी दिया लेकिन नियत तिथि पर चेक लगाने पर वह भी बाउंस हो गया। वहीं कम्पनी के दफ्तर पर ताले लग गए।
कई जिले में ब्रांच :
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि रामाअवतार चौधरी ने कम्पनी के जयपुर, हिण्डौन सिटी, लक्ष्मणगढ़ अलवर, बयाना व अन्य कई जगह कार्यालय खोल रखे थे। रामाअवतार ने भारतीय सनशाइन डवलपर्स बिल्ड कॉर्पोरेशन लि. के नाम से अलग-अलग चार-पांच कम्पनियां खोल रखी थी। इसमें काफी लोगों ने अच्छा मुनाफा कमाने के लालच में निवेश किया था।
यहां भी है मामला दर्ज :

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि रामाअवतार चौधरी और उसके साथियों के खिलाफ हिण्डौन सिटी करौली, लक्ष्मणगढ़ अलवर, नई दिल्ली आनन्द विहार, भीलवाड़ा में भी प्रकरण दर्ज है जिसमें आरोपित वांछित चल रहा है।
यह भी पढ़े…………….

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए जन भागीदारी बढ़ाएं

अजमेर. अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला मुख्यालय पर कई कार्यक्रम होंगे। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने तथा अधिकाधिक जन भागीदारी बढ़ाए जाने के प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि 21 जून सुबह 7 से 8 बजे तक पटेल मैदान में जिला स्तरीय योगाभ्यास होगा। उन्होंने आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 21 जून शाम 7 बजे बारादरी पर कार्यशाला होगी। इसमें भारतीय कथक नृत्य एवं शास्त्रीय गायन, नृत्य के माध्यम से जल सरंक्षण का संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा।

Hindi News / Ajmer / अच्छे मुनाफे का झांसा देकर हड़पे थे लाखों रुपए,आखिर कब तक बच पाता पुलिस से अब भुगतेगा अपने कर्मो की सजा

ट्रेंडिंग वीडियो