पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में आरोपी ने पुलिस और कई प्रशासनिक अधिकारियों की कई फर्जी फेसबुक आईडी बना चुका है। इससे वह महिलाओं को धमकाने में इस्तेमाल करता था लेकिन अजमेर में मामला सामने आते ही आरोपी ने सभी आईडी नष्ट कर दी। पुलिस आरोपी से पड़ताल में जुटी है। हालांकि पुलिस की पड़ताल में रुपए वसूली का कोई मामला सामने नहीं आया।
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि 30 फीसदी लोगों के फेसबुक आईडी का पासवर्ड मोबाइल नम्बर ही होता है। इसके आधार पर आरोपी फेसबुक आईडी हैक कर उनके पासवर्ड बदल देता है। आरोपी आला पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को धमकी भरे मैसेज कर रुपयों की डिमांड करता था।