अजमेर. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (
beti padhao) नारे के बीच कुछ बेटियां ऐसी भी हैं जिन्हें पापा का इंतजार है। अजमेर (
ajmer) में भी ऐसी ही एक बच्ची को अपने कलक्टर (
collector) पापा का इंतजार है। यह बच्ची दयानंद बाल सदन में रह रही है। सात साल की इस बच्ची की पढ़ाई का जिम्मा आज से साढ़े तीन साल पहले पूर्व जिला कलक्टर गौरव गोयल ने उठाया था। तब से यह बच्ची जिला कलक्टर को ही अपना पापा मानती है और कलक्टर पापा के आने का इंतजार कर रही है।
‘हां मैं पापा से मिलना चाहती हूं’ दयानंद बाल सदन में बच्ची से जब पूछा गया कि पापा का नाम क्या है तो बच्ची ने जवाब दिया कलक्टर साहब…। बच्ची से जब पूछा गया कि कलक्टर साहब कभी मिलने आए क्या? तो उसने साफ मना कर दिया। कलक्टर पापा से मिलने की इच्छा पूछी गई तो उसने कहां हां मैं मिलना चाहती हूं।
READ MORE :
अमिताभ-शाहरूख से हुई बात, अजमेर में होगा बड़ा कार्यक्रम क्या है मामला दरअसल मई 2016 में पूर्व जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बतौर कलक्टर लोहागल रोड स्थित शिशु गृह में पल रही चार साल की बच्ची मौसमी (बदला हुआ नाम) की पढ़ाई का जिम्मा उठाया। इस पर उसका पास ही स्थित निजी स्कूल विजडम वेली में दाखिला करवा दिया गया। इसके बाद मई 2018 में गोयल का तबादला हो गया। तब से इस बेटी की पढ़ाई का खर्चा स्कूल वालों और दयानंद बाल सदन के भरोसे ही है।
READ MORE :
अजमेर में मौजूद अरबी-फारसी में लिखी गीता एक साल से दयानंद बाल सदन में शिशु गृह प्रशासन के अनुसार गोयल के तबादले के बाद बच्ची करीब छह महीने उक्त स्कूल में पढ़ी। इसके बाद नवम्बर 2018 में बच्ची को नियमानुसार दयानंद बाल सदन भेज दिया गया। तब से वह सदन में ही रह कर पढ़ाई कर रही है।
अब क्या? जानकारों का कहना है कि तत्कालीन जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बतौर कलक्टर बच्ची के पढ़ाई का जिम्मा लिया था, इसलिए उनके बाद आने वाले जिला कलक्टर को ही उक्त बच्ची की पढ़ाई का जिम्मा उठाना चाहिए। लेकिन किसी ने इस तरफ गौर नहीं किया। गौरतलब है कि गोयल के बाद मई 2018 में आरती डोगरा ने अजमेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला। उनके बाद दिसम्बर 2018 में मौजूदा जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने कार्यभार संभाला।
इनका कहना है मैंने बच्ची के बारे में जानकारी ली है। जल्द ही एक कार्यक्रम का आयोजन कर बच्ची की पढ़ाई से संबंधित सारी व्यवस्थाएं की जाएगी।
विश्वमोहन शर्मा, कलक्टर, अजमेर READ MORE : गीता जयंती पर विशेष—इस अमेरिकी को कंठस्थ है गीता के 700 श्लोक…सुने वीडियो