scriptCrow Death: वन विभाग को मिला आनासागर बारादरी पर मृत कौआ | Crow Death: Forest dept found dead crow in ajmer | Patrika News
अजमेर

Crow Death: वन विभाग को मिला आनासागर बारादरी पर मृत कौआ

आसपास के इलाके पर खाने-पीने की वस्तुएं, कौए के पेड़ों पर बैठने के स्थान सहित अन्य स्थान देखे।

अजमेरDec 15, 2019 / 04:28 pm

raktim tiwari

crow death in ajmer

crow death in ajmer

अजमेर. आनासागर झील (anasagar lake ajmer) के किनारे रविवार को भी एक कौआ (crow) मृत मिला। जबकि कुछ कौए सुस्त भी नजर आए। हालांकि बीते चार-पांच दिन में कौए की मृत्यु का सिलसिला कम हुआ है। वन विभाग की टीम उच्च स्तरीय जांच (high level inquiry) में जुटी है।
यह भी पढ़ें

Weather: जाते साल में ठिठुरा अजमेर, पारे में 4.5 डिग्री की हुई गिरावट

आनासागर झील के किनारे और बारादरी (anasagar baradari) पर बीती 29 नवंबर से अब तक 90 से ज्यादा कौवे मृत मिल चुके हैं। रविवार को भी एक कौआ मृत (dead) मिला।

यह भी पढ़ें

Security: अचानक हथियार लेकर पहुंचे कमांडो, लोगों के उड़ गए होश

सूचना मिलने पर वन विभाग (forest dept) की टीम ने मौका निरीक्षण (inspection) किया।टीम ने आसपास के इलाके पर खाने-पीने की वस्तुएं, कौए के पेड़ों पर बैठने के स्थान सहित अन्य स्थान देखे।
यह भी पढ़ें

Tention: मंदिर में निर्माण पर भडक़े लोग, पुलिस ने किया पाबंद

सुस्त दिखे कई कौए
वन विभाग की टीम ने पेड़ों पर बैठे कौओं (crows) का अध्ययन (behave) भी किया। इनमें से कुछ कौए सुस्त से दिखाई दिए। मालूम हो कि वन विभाग ने मृत कौओं का विसरा फोरेंसिक लैब (forensic lab) भोपाल और इंडियन वेटेनेरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) बरेली भेजा था। इसमें कौओं की आंतों विषाक्त मिला था। यह पशुओं के शरीर में लगाया जाने वाला कीटनाशक है।
यह भी पढ़ें

जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा-2019 : 81 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित

रविवार को एक कौआ मृत मिला है। संभवत: इसकी मृत्यु एक-दो दिन पहले हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

सुदीप कौर, उप वन संरक्षक अजमेर

यह भी पढ़ें

Crime: बाहर से कमरे पर लगा था ताला, खोलते ही उड़ गए सबके होश

झूठी निकली अपहरण की अफवाह
शहर में अपहरण की झूठी अफवाह फैल गई। मामला परिवार से जुड़ा निकला तो पुलिस ने चैन की सांस ली। क्रिश्चयनगंज आनासागर लिंक रोड से सुबह एक लडक़ी को कार में जबरन बैठाकर अपहरण की सूचना फैल गई। जानकारी मिलने पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस भी पहुंची।

Hindi News / Ajmer / Crow Death: वन विभाग को मिला आनासागर बारादरी पर मृत कौआ

ट्रेंडिंग वीडियो