Weather: जाते साल में ठिठुरा अजमेर, पारे में 4.5 डिग्री की हुई गिरावट
आनासागर झील के किनारे और बारादरी (anasagar baradari) पर बीती 29 नवंबर से अब तक 90 से ज्यादा कौवे मृत मिल चुके हैं। रविवार को भी एक कौआ मृत (dead) मिला।Security: अचानक हथियार लेकर पहुंचे कमांडो, लोगों के उड़ गए होश
सूचना मिलने पर वन विभाग (forest dept) की टीम ने मौका निरीक्षण (inspection) किया।टीम ने आसपास के इलाके पर खाने-पीने की वस्तुएं, कौए के पेड़ों पर बैठने के स्थान सहित अन्य स्थान देखे।Tention: मंदिर में निर्माण पर भडक़े लोग, पुलिस ने किया पाबंद
सुस्त दिखे कई कौएवन विभाग की टीम ने पेड़ों पर बैठे कौओं (crows) का अध्ययन (behave) भी किया। इनमें से कुछ कौए सुस्त से दिखाई दिए। मालूम हो कि वन विभाग ने मृत कौओं का विसरा फोरेंसिक लैब (forensic lab) भोपाल और इंडियन वेटेनेरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) बरेली भेजा था। इसमें कौओं की आंतों विषाक्त मिला था। यह पशुओं के शरीर में लगाया जाने वाला कीटनाशक है।
जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा-2019 : 81 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित
रविवार को एक कौआ मृत मिला है। संभवत: इसकी मृत्यु एक-दो दिन पहले हुई है। मामले की जांच की जा रही है। सुदीप कौर, उप वन संरक्षक अजमेरCrime: बाहर से कमरे पर लगा था ताला, खोलते ही उड़ गए सबके होश
झूठी निकली अपहरण की अफवाहशहर में अपहरण की झूठी अफवाह फैल गई। मामला परिवार से जुड़ा निकला तो पुलिस ने चैन की सांस ली। क्रिश्चयनगंज आनासागर लिंक रोड से सुबह एक लडक़ी को कार में जबरन बैठाकर अपहरण की सूचना फैल गई। जानकारी मिलने पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस भी पहुंची।