Weather: जाते साल में ठिठुरा अजमेर, पारे में 4.5 डिग्री की हुई गिरावट
मानव तस्करी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई ने बताया कि पश्चिम बंगाल अजमेर(ajmer) आई थी। 24 परगना नॉर्थ के नेजटहाट थाना पुलिस ने दस वर्षीय बालक (boy) को उसके सौतेले पिता (step father) द्वारा आलम बरी गाजी को बेचने की जानकारी दी। पश्चिम बंगाल निवसी गाजी मौजूदा समय लौंगिया मोहल्ला (ajmer city) स्थित बाबूभाई के मकान में रहता है। बालक के पिता के खिलाफ नेजटहाट थाने में मामला भी दर्ज है।कराया बालक को मुक्त
बालक की फाटो और जानकारी मिलने पर मानव तस्करी यूनिट प्रभारी विश्नोई ने गंज थाना (ganj thana police) को सूचना दी। इसके बाद वे गंज और पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ लौंगिया मोहल्ला पहुंचे। यहां से बालक को बरामद कर आरोपियों (culprits) के चंगुल से छुड़ाया गया। बाद में इसे पश्मि बंगाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।