रामगंज थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। यहां मकान के एक कमरे पर बाहर से ताला लटका था। ताला तोड़ते ही जबरदस्त दुर्गंध (smell)आई। पुलिसकर्मी मुंह और नाक पर रुमाल रखकर अंदर गए तो उन्हें महिला की सड़ी-गली लाश (dead body) नजर आई। पुलिसकर्मियों ने लाश को कब्जे में लेकर उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
थाना प्रभारी गोमाराम ने बताया कि मृतका संतोष (45) मजदूरी (labour) कर जीवनव्यापन करती थी। वह पांच साल से किराए का मकान लेकर पति (husband) श्यामलाल से अलग रहती थी। श्यामलाल ने पूछताछ में बताया कि वह कई दिनों से उसकी तलाश कर रहा था। लेकिन कमरे पर ताला (lock on room) लगा होने से उसे संतोष द्वारा मकान खाली करने अथवा अन्यत्र चले जाने का एहसास हुआ। मृतका के एक विवाहित पुत्री भी बताई गई है। यह मौजूदा वक्त अहमदाबाद में रहती है।
-मकान के अन्य भाग खुले सिर्फ कमरे पर ही लगा मिला ताला-महिला की हत्या की गई या उसने की आत्महत्या
-दुर्गंध आने पर पति या अन्य किसी को जानकारी क्यों नहीं
-महिला से कोई परिचित या अजनबी भी आता-जाता था मिलने
-महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या या किसी बीमारी से हुई मौत
16 जनवरी-सोमलपुर-काजीपुर के मध्य पहाड़ी नाले पर मिली थी युवक की 10-12 दिन पुरानी अद्र्धनग्न लाश
25 फरवरी-पुष्कर रोड विश्राम स्थली के निकट बांडी नदी स्थित नाले में मिली थी युवक की लाश
28 मार्च-कल्याणीपुरा की सीमा में रेलवे स्टेशन के पास मिला था एक महीने से लापता युवक का शव
18 अप्रेल-गोविंद नगर स्थित मकान से वृद्धा की मिली थी चार दिन पुरानी लाश