कोरोना संदिग्ध दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, मरीज डिस्चार्ज
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस-जिलेभर में सर्वे प्रारंभ, पुष्कर की होटलों में स्क्रीनिंग भी जारी
अजमेर•Mar 11, 2020 / 07:58 pm•
CP
अजमेर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दोनों कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। दोनों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उधर, पुष्कर सहित जिलेभर में चिकित्सा विभाग की टीनों की ओर से सर्वे एवं स्क्रीनिंग की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती फुलेरा रेलवे स्टेशन के गार्ड एवं केकड़ी निवासी एक अन्य व्यक्ति की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद दोनों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बावजूद चिकित्सा विभाग ने सर्वे टीमों में बढ़ोत्तरी करते हुए अजमेर शहर में डिस्पेंसरी एरिया अनुसार नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों की टीमें गठित की गई है। जिनकी ओर से सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। इनमें जवाहर लाल नेहरू अस्पताल स्थित नर्सिंग स्कूल के 56 प्रशिक्षणार्थियों, जाजू नर्सिंग स्कूल से करीब 61 प्रशिक्षणार्थियों की ड्यूटी लगाई गई। पुष्कर में प्रतिदिन 20 से अधिक होटलों में स्क्रीनिंगचिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से पुष्कर स्थित होटलों में प्रतिदिन 20 से 30 होटलों में स्क्रीनिंग एवं सर्वे किया जा रहा है। पुष्कर में अभी तक कोई भी विदेशी पर्यटक संदिग्ध नहीं पाया गया है। स्वाइन फ्लू के 4 टेस्ट, सभी नेगेटिवअजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू के चार संदिग्ध मरीजों के स्वाब के नमूने जांच को भिजवाए गए जहां सभी टेस्ट नेगेटिव आए हैं। एपिडिमियोलॉजिस्ट मुकेश खोरवाल ने बताया कि नेगेटिव रिपोर्ट आने के बावजूद मरीजों के घरों के आसपास सर्वे एवं स्क्रीनिंग की गई है।
Hindi News / Ajmer / कोरोना संदिग्ध दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, मरीज डिस्चार्ज