कार्य में देरी,विस्तार देने में जल्दी स्मार्ट सिटी मद में स्वीकृत हाउस सीवर कनेक्शन एंड मिसिंग लिंक पैकेज 6,9,10 कार्य में जारी कार्यादेशानुसार कार्य समाप्ति की तिथि 31 जनवरी 2020 को गई थी। कार्य में स्मार्ट सिटी के सीईओ/ एसीइओ/ एएससीएल से बिना अनुमति 31 मार्च 2020 तक व तत्पश्चात दिनांक 30 जून 2020 तक अवधि विस्तार किया गया है जो उचित नहीं है।
भुगतान रोकें,जुर्माना लगाएं
इस कार्य से सम्बन्धित सभी परियोजना पैकेज में कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का परीक्षण करें। यदि इन कार्यों को ठेकेदार फर्म पर परिनिर्धारित क्षति लगाकर निरस्त करने की जरूरत हो तो इन्हें निरस्त कर अवधि विस्तार को सक्षम स्तर से अनुमोदन कराए बिना इन कार्यों का भुगतान नहीं किया जाए।
सीवरेज के लिए 169 करोड़ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जल्द ही शहर की सीवरेज से वंचित कॉलोनियों को सीवरेज लाइन से जोड़ा जाएगाा। इसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इस पर 169 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें सर्वाधिक 95.36 करोड़ रुपए आना सागर जोन के सीवरेज के लिए जबकि 74.22 करोड़ रुपए सिटी जोन के लिए मंजूर किए गए हैं।
फैक्ट फाइल
शहर में अब तक विभिन्न योजनाओं में 390 किमी सीवर लाइन डाली जा चुकी है। स्मार्ट सिटी तहत 100 किमी लाइन और डाली जाएगी। शहर में लक्ष्य के अनुसार 84 हजार सीवरेज कनेक्शन किए जाने है। अब तक 42 हजार कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। 42 हजार कनेक्शन शेष हैं।
इनका कहना है एक्सटेंशन कर सकते हैं। रिप्लाई भी देेगें। देरी के लिए फर्म पर जुर्माना भी लगेगा। अनिल विजयवर्गीय,मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी,अजमेर जब मेडिसिन ब्लॉक की अनियमितता सामने आई तो अन्य मामलों की भी जांच की गई। तब सीवरेज का मामला भी पकड़ में आया। अभियंताओं की गलतियों का पिटारा खुला। मैने यूओ नोट में अपने प्वाइंट लिखे हैं। अब निर्णय वर्तमान अधिकारियों को लेना है।
चिन्मयी गोपाल,तत्तकालीन एसीईओ,स्मार्ट सिटी अजमेर read more:ब्यावर रोड होगा फोर लेन,एडीए ने शुरु की तैयारी