वास्तु सिद्ध, अष्टकोणीय, शिव यंत्र के आकार का प्राचीन कैलाश धाम धौलपुर में चौपड़ा महादेव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। भारतीय पुरातत्वविदों ने इस मंदिर को 500 साल पुरानी संरचना माना है, जो धौलपुर स्टेट का सबसे पुराना शिव मंदिर है। जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती ने भी इस मंदिर में श्री शिव का रुद्राभिषेक किए जाने की बात कही जा रही है। मंदिर परिसर में एक कुंड भी स्थित है।
अजमेर•Oct 25, 2020 / 11:24 pm•
Dilip
द्रविड़ व उत्तर की नक्काशी का मिश्रण है चौपड़ा मंदिर
Hindi News / Ajmer / द्रविड़ व उत्तर की नक्काशी का मिश्रण है चौपड़ा मंदिर