#LOCKDOWN : शहर में सब्जी की खपत 60 फीसदी घटी, उत्पादकों को उल्टे पैर लौटा रहे व्यापारी
अष्टमी पूजन बुधवार कोबुधवार को अष्टमी का पूजन होगा। मंदिरो में जगदम्बा, भैरूं, कुमारी पूजन, त्रिकाल, भोग आरती होगी। अष्टमी पर घरों और मंदिरों में कन्या पूजन होगा। लोग घरों में ही कन्याओं के पैर धोकर-तिलक कर पूजा करेंगे। इसके बाद पूड़ी, काले चने की सब्जी, सूजी का हलवा, फल और अन्य भोजन कराकर श्रद्धानुसार उपहार दिए जाएंगे। लॉक डाउन के कारण शहर में आम भण्डारे नहीं हो सकेंगे।
कोरोना पॉजिटिव मां के साथ गया था सब्जी खरीदने, पिता भी बाहर गए, मगर सब साधे हैं
मंदिरों में आरती और पूजनप्राचीन चामुंडा मंदिर, मेहन्दीपुर बालाजी, मेहन्दी खोला माता मंदिर, बजरंगढ़ स्थित अम्बे माता मंदिर, नौसर घाटी स्थित नौसर माता और अन्य मंदिरों में इन दिनों सुबह-शाम आरती हो रही है। लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु नहीं दिख रहे हैं। लोग घरों में बैठकर हनुमान चालीसा, दुर्गासप्तशती, रामचरित मानस का पाठ करने में जुटे हैं।
गुरुवार को रामनवमी भी मनाई जाएगी। शहर में इस बार भगवान राम की शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। लोगों को सडक़ों पर काली माता के अखाड़ों के करतब नहीं दिखेंगे।
अजमेर में ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी में देश के अन्य भागों और जिले के ग्रामीण-शहरी इलाकों से हरी सब्जियों और फलों की आवक होती है। लॉकडाउन के चलते देश के अन्य प्रांतों से सब्जी-फल की आवक घटी है, लेकिन स्थानीय स्तर पर आपूर्ति कम नहीं हुई है। उधर जिला प्रशासन स्तर पर गली-मोहल्लों में सब्जी-फलों की होम डिलीवरी व्यवस्था नजर नहीं आई है। लोग ठेले अथवा दुकानों से महंगे भाव पर सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं।