CBSE Board: सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं में चार महीने शेष होने से स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक और टर्म परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। बोर्ड ने विद्यार्थियों की तैयारी के लिए सैम्पल पेपर अपलोड किए हैं।
अजमेर•Sep 18, 2023 / 11:53 am•
Akshita Deora
CBSE Board: सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं में चार महीने शेष होने से स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक और टर्म परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। बोर्ड ने विद्यार्थियों की तैयारी के लिए सैम्पल पेपर अपलोड किए हैं। परीक्षा पैटर्न के साथ अंक योजना में भी बदलाव किए गए हैं। इससे विद्यार्थियों पर अंकों का बोझ भी कम होगा।
बारहवीं में ऐसे होगा अंक विभाजन
बारहवी कक्षा में क्षमता आधारित प्रश्नों की संख्या अधिक होगी। इसके अंतर्गत 40 प्रतिशत प्रश्न योग्यता या केस आधारित वाले होंगे। 20 प्रतिशत प्रश्न प्रतिक्रिया, 20 प्रतिशत मल्टीपल च्वॉइस और 40 प्रतिशत प्रश्न लघु या दीर्घ उत्तर वाले होंगे।
Hindi News / Ajmer / Board Exam में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस तरीके से आएगा प्रश्न-पत्र और ऐसे जुड़ेंगे नंबर, देखें पूरी डिटेल्स