scriptBoard Exam में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस तरीके से आएगा प्रश्न-पत्र और ऐसे जुड़ेंगे नंबर, देखें पूरी डिटेल्स | CBSE Board Marking Scheme And Exam Pattern Changed Central Board of Secondary Education Sample Papers | Patrika News
अजमेर

Board Exam में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस तरीके से आएगा प्रश्न-पत्र और ऐसे जुड़ेंगे नंबर, देखें पूरी डिटेल्स

CBSE Board: सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं में चार महीने शेष होने से स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक और टर्म परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। बोर्ड ने विद्यार्थियों की तैयारी के लिए सैम्पल पेपर अपलोड किए हैं।

अजमेरSep 18, 2023 / 11:53 am

Akshita Deora

photo1695017827.jpeg

CBSE Board: सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं में चार महीने शेष होने से स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक और टर्म परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। बोर्ड ने विद्यार्थियों की तैयारी के लिए सैम्पल पेपर अपलोड किए हैं। परीक्षा पैटर्न के साथ अंक योजना में भी बदलाव किए गए हैं। इससे विद्यार्थियों पर अंकों का बोझ भी कम होगा।

बारहवीं में ऐसे होगा अंक विभाजन
बारहवी कक्षा में क्षमता आधारित प्रश्नों की संख्या अधिक होगी। इसके अंतर्गत 40 प्रतिशत प्रश्न योग्यता या केस आधारित वाले होंगे। 20 प्रतिशत प्रश्न प्रतिक्रिया, 20 प्रतिशत मल्टीपल च्वॉइस और 40 प्रतिशत प्रश्न लघु या दीर्घ उत्तर वाले होंगे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए आदेश, नव नियुक्त शिक्षकों के लिए आई बड़ी खबर




ताकि समझें पेपर पैटर्न
अगले साल दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिए बोर्ड सैंपल पेपर जारी कर चुका है। इनसे विद्यार्थियों को नया परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें

Motivational Story: किसान का बेटा पढेगा अमरीका में, मिलेगी 53 लाख की स्कॉलरशिप




यों होंगे दसवीं में सवाल
दसवीं कक्षा के लिए 50 प्रतिशत योग्यता या केस-आधारित प्रश्न शामिल होंगे। 20 प्रतिशत प्रश्न प्रतिक्रिया, 20 प्रतिशत एमसीक्यू और 30 प्रतिशत लघु या दीर्घ उत्तर वाले सवाल होंगे।

https://youtu.be/QmH3dIesmrY

Hindi News / Ajmer / Board Exam में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस तरीके से आएगा प्रश्न-पत्र और ऐसे जुड़ेंगे नंबर, देखें पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो