scriptअगर आप भी हैं सोशल मीडिया पर posts डालने के शौकीन तो जरा संभल कर , अब पुलिस इसलिए रखेगी आप पर नजर | ajmer police surveillance social networking sites of ajmerites | Patrika News
अजमेर

अगर आप भी हैं सोशल मीडिया पर posts डालने के शौकीन तो जरा संभल कर , अब पुलिस इसलिए रखेगी आप पर नजर

police station सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करने से पहले जरा संभलकर। प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर नजर गड़ाए हुए है।

अजमेरMay 05, 2018 / 03:10 pm

सोनम

ajmer police surveillance social networking sites of ajmerites
अजमेर . सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करने से पहले जरा संभलकर। प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर नजर गड़ाए हुए है। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क्राइम) पंकज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस की मीडिया सेल के कामकाज की समीक्षा की गई। समीक्षा में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सोशल साइट्स पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर उन्हें जागरूक करने की बात कही गई, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजन को पुलिस से जोड़ा जा सके।
एसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक का मूल उद्देश्य सोशल मीडिया के लगातार बढ़ते दायरे के साथ उस पर होने वाली आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो पर भी अंकुश लगाना था। लोगों को इसके इस्तेमाल में फायदे के साथ दुष्प्रभाव की जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणी, पोस्ट डालने से व्यक्ति कानूनी परेशानी में फंस सकता है। पुलिस मुख्यालय ने भी सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी, वीडियो अपलोड करने वालों पर कड़ी नजर के निर्देश दिए हैं।
अजमेर सेल सक्रिय
सोशल मीडिया पर अजमेर जिला पुलिस की सेल पिछले तीन माह से गंभीरता से सक्रिय है। वहीं फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से गलत जानकारी देने वालों पर नजर रखने के साथ आमजन में पुलिस के बाल नशा मुक्ति अभियान, सड़क सुरक्षा जैसे अभियान से जोडऩा है।

Hindi News / Ajmer / अगर आप भी हैं सोशल मीडिया पर posts डालने के शौकीन तो जरा संभल कर , अब पुलिस इसलिए रखेगी आप पर नजर

ट्रेंडिंग वीडियो