वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस की मीडिया सेल के कामकाज की समीक्षा की गई। समीक्षा में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सोशल साइट्स पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर उन्हें जागरूक करने की बात कही गई, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजन को पुलिस से जोड़ा जा सके।
सोशल मीडिया पर अजमेर जिला पुलिस की सेल पिछले तीन माह से गंभीरता से सक्रिय है। वहीं फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से गलत जानकारी देने वालों पर नजर रखने के साथ आमजन में पुलिस के बाल नशा मुक्ति अभियान, सड़क सुरक्षा जैसे अभियान से जोडऩा है।