अजमेर

Ajmer News : नगर निगम की बजट बैठक जनवरी के अंतिम सप्ताह में संभव

Ajmer News : अजमेर नगर निगम की बजट बैठक इसी माह जनवरी के अंतिम सप्ताह में बुलाई जा सकती है।

अजमेरJan 19, 2025 / 12:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer News : अजमेर नगर निगम की बजट बैठक इसी माह जनवरी के अंतिम सप्ताह में बुलाई जा सकती है। इसके लिए निगम प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पूर्व में फरवरी के दूसरे सप्ताह में बजट बैठक प्रस्तावित थी लेकिन 31 जनवरी से विधानसभा सत्र शुरू होना प्रस्तावित है, इसके कारण बैठक पहले बुलाई जाने की संभावनाएं हैं।

यह बजट बैठक मौजूदा बोर्ड की अंतिम बजट बैठक

यह बजट बैठक मौजूदा बोर्ड की अंतिम बजट बैठक होगी। गत बजट प्रस्तावों में इस बार 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि पार्षद कोष से सभी वार्डों में 25-25 लाख के विकास कार्य कराए जाने हैं। इनमें करीब 75 प्रतिशत वार्डों में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब कार्यादेश दिए जाने हैं। पार्षद अपने क्षेत्रों में बकाया विकास कार्य जल्द पूरा करवाना चाहेंगे ताकि वह पुन दावेदारी कर सकें।

पार्षदों के पास बोर्ड कार्यकाल का एक वर्ष शेष

पार्षदों के पास बोर्ड कार्यकाल का एक वर्ष शेष है। जनवरी 2026 में बोर्ड का कार्यकाल पूर्ण होगा। नगर निगम की गत बजट बैठक में वर्ष 2024-2025 के लिए 412 करोड़ 63 लाख रुपए का बजट प्रस्ताव पारित किया गया था। इस बार क्षेत्र विस्तार व अन्य कई विकास कार्यों के कारण बजट में औसत 10 से 15 प्रतिशत व़ृद्धि के साथ करीब 450 करोड़ तक पहुंचने की उमीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

बूंदी में मदन दिलावर के 2 बड़े आदेश, स्कूलों और अधिकारियों के लिए हैं अनिवार्य

यह भी पढ़ें

Weather Update : 21 जनवरी से पलटेगा मौसम, जानें 19-20-21-22 जनवरी को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम

यह भी पढ़ें

आरएएस मेंस परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर नया अपडेट, आयोग ने दिया एक और मौका

Hindi News / Ajmer / Ajmer News : नगर निगम की बजट बैठक जनवरी के अंतिम सप्ताह में संभव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.