मॉक ड्रिल आज, जांचेंगे कोरोना से निपटने की व्यवस्थाएं
अजमेर. कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में केस बढ़ने के साथ ही प्रदेश में भी अलर्ट शुरू हो गया है। जिले के सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में कोविड से निपटने की व्यवस्थाओं के लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे मॉक ड्रिेल की जाएगी।जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की देखरेख में मॉक ड्रिल के लिए टीमों का गठन किया गया है। इनमें एक प्रशासनिक अधिकारी एवं एक चिकित्सक शामिल होंगे। मॉक ड्रिल सुबह 11 बजे एक साथ शुरू होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पिंगोलिया ने चिकित्सकों को भी निर्देश जारी किए हैं। जेएलएन अस्पताल, जनाना अस्पताल एवं सैटेलाइट अस्पताल में एडीएम राजेन्द्र सिंह एवं सीएमएचओ डॉ. अनुज पिंगोलिया निरीक्षण करेंगे। इसी तरह जिला चिकित्सालयों में उपखण्ड अधिकारियों, बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिलेभर में 74 चिकित्सा संस्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। सभी टीमों को चैक लिस्ट दी गई है, उसके अनुसार जानकारी जुटाई जाएगी।
इन व्यवस्थाओं का जाचेंगे ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलैण्डर, वेंटीलेटर, बाईपैप, ऑक्सीजन कंसंस्ट्रेटेर, वार्ड, कुल बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, सैंपल की व्यवस्था सहित अन्य जानकारी जुटाई जाएगी।