भारत एक खूबसूरत बाग है, जहां नफरत की कोई जगह नहीं
शुक्रवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत के बाद पत्रकारों से बातचीत में इंडिया गठबंधन में विरोधाभास के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि देशहित में गठबंधन जरूरी है। भारत एक खूबसूरत बाग है, जहां नफरत की कोई जगह नहीं है। हमें इस बाग को सुरक्षित और भावी पीढ़ी के लिए बचाना है। इंडिया गठबंधन उसी प्रयास में लगा है। यह भी पढ़ें
सीएम भजनलाल का वादा, चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर जल्द करेंगे भर्ती
25 जनवरी को देश के रेल नेटवर्क से जुड़ेगा कश्मीर
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रेल नेटवर्क जरूरी है। 25 जनवरी को कश्मीर देश के रेल नेटवर्क से जुड़ेगा। मैं उस ट्रेन का पहला मुसाफिर बनूंगा तो श्रीनगर तक यात्रा करेगा। यह राज्य की तरक्की, पर्यटन और सुरक्षा के लिए अहम है। यह भी पढ़ें