स्पॉट बिलिंग भी करेंगे खत्म
डिस्कॉम सभी 17 जिलों में स्पॉट बिलिंग शुरू करेगा। इसमें मीटर की मोबाइल पर रीडिंग लेकर तत्काल बिल जनरेट होगा। लेकिन यह प्रक्रिया स्मार्ट मीटर लगने के बाद धीरे-धीरे खत्म की जाएगी।बांसवाड़ा में अब नहीं बनेगी कृषि वेस्ट से बिजली, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
यह मिलेगी सुविधा
1- प्री-पेड सुविधा में जरूरत के अनुसार रिचार्ज।2- उपभोक्ताओं को बिल में 15 पैसे यूनिट की मिलेगी छूट।
3- मोबाइल/ऑन लाइन से प्रतिदिन- प्रति मिनट मॉनिटरिंग।
4- एप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे ई-बिल।
5- उपभोक्ता चाहे तो बंद कर सकेंगे उपभोग बंद।
राजस्थान में ड्राइपोर्ट की भारी कमी, कंटेनर के बढ़ते भाड़े से निर्यातक परेशान
किस डिस्कॉम में कितने स्मार्ट मीटर-खर्च
जयपुर – 47.63 लाख मीटर पर 3138 करोड़ लागत।अजमेर – 56.23 लाख मीटर पर 3663 करोड़ लागत।
जोधपुर – 40.80 लाख मीटर पर 2877 करोड़ लागत।