scriptअजमेर डिस्कॉम से बड़ी खबर, साल 2025 से इन जिलों में लगेंगे स्मार्ट मीटर | Ajmer Discom Big News in these Districts Year 2025 Smart Meters will be installed | Patrika News
अजमेर

अजमेर डिस्कॉम से बड़ी खबर, साल 2025 से इन जिलों में लगेंगे स्मार्ट मीटर

Smart Meter New Update : अजमेर डिस्कॉम से बड़ी खबर। स्मार्ट मीटर पर आया नया अपडेट। अजमेर डिस्कॉम के अनुसार वर्ष 2025 से स्मार्ट मीटर लगने शुरू होंगे। ये स्मार्ट मीटर सीधे सर्वर से कनेक्ट रहेंगे। जानें और अधिक जानकारी।

अजमेरNov 11, 2024 / 02:57 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer Discom Big News in these Districts Year 2025 Smart Meters will be installed
Smart Meter New Update : अजमेर डिस्कॉम से बड़ी खबर। स्मार्ट मीटर पर आया नया अपडेट। अजमेर डिस्कॉम से सबद्ध 17 जिलों में साल 2025 से स्मार्ट मीटर लगने शुरू होंगे। करीब 56 लाख उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से लैस हो जाएंगे। यह मीटर सीधे सर्वर से कनेक्ट रहेंगे। मोबाइल पर रीडिंग-बिलिंग का सिस्टम होगा। पुराने बिजली के मीटर और बिलिंग सिस्टम पूरी तरह बदल जाएगा। हालांकि स्मार्ट मीटर लगाने और प्रक्रिया पूरी होने में करीब तीन साल लगेंगे। डिस्कॉम में 4जी तकनीक के स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। हालांकि यह काम 15 जुलाई 2019 में शुरू हुआ था, जो चार साल में भी पूरा नहीं हो पाया है। बीते वर्ष अप्रेल में स्मार्ट मीटर के लिए टेंडर किया गया था, पर इसमें प्लास्टिक बॉक्स का प्रयोग करने से मामला हाईकोर्ट में चला गया। अब डिस्कॉम ने दोबारा टेंडर किया है। मालूम हो स्मार्ट मीटर के लिए पुष्कर और मकराना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया था।

स्पॉट बिलिंग भी करेंगे खत्म

डिस्कॉम सभी 17 जिलों में स्पॉट बिलिंग शुरू करेगा। इसमें मीटर की मोबाइल पर रीडिंग लेकर तत्काल बिल जनरेट होगा। लेकिन यह प्रक्रिया स्मार्ट मीटर लगने के बाद धीरे-धीरे खत्म की जाएगी।
यह भी पढ़ें

बांसवाड़ा में अब नहीं बनेगी कृषि वेस्ट से बिजली, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

यह मिलेगी सुविधा

1- प्री-पेड सुविधा में जरूरत के अनुसार रिचार्ज।
2- उपभोक्ताओं को बिल में 15 पैसे यूनिट की मिलेगी छूट।
3- मोबाइल/ऑन लाइन से प्रतिदिन- प्रति मिनट मॉनिटरिंग।
4- एप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे ई-बिल।
5- उपभोक्ता चाहे तो बंद कर सकेंगे उपभोग बंद।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ड्राइपोर्ट की भारी कमी, कंटेनर के बढ़ते भाड़े से निर्यातक परेशान

किस डिस्कॉम में कितने स्मार्ट मीटर-खर्च

जयपुर – 47.63 लाख मीटर पर 3138 करोड़ लागत।
अजमेर – 56.23 लाख मीटर पर 3663 करोड़ लागत।
जोधपुर – 40.80 लाख मीटर पर 2877 करोड़ लागत।

यह भी पढ़ें

New Trend : जयपुर में चला नया ट्रेंड, शादियों में बढ़ी सोशल मीडिया मैनेजर्स की डिमांड, जानें क्यों

स्मार्ट मीटर से नहीं हो सकेगी छेड़छाड़

स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर रीडिंग, अथवा स्पॉट बिलिंग की जरूरत नहीं होगी। मीटर सीधे डिस्कॉम के सर्वर से कनेक्ट होगा। इसमें प्रत्येक उपभोक्ता की बिजली रीडिंग ऑनलाइन दर्ज होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बदलेगा सरकारी कॉलेजों का रंग, आदेश जारी, एनएसयूआइ नाराज

अगले साल से लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर

अगले साल से स्मार्ट मीटर लगने शुरू होंगे। यह सीधे सर्वर से कनेक्ट होंगे। उपभोक्ता भी खुद मोबाइल से मॉनिटरिंग कर सकेंगे। स्मार्ट मीटर से बिलिंग और रीडिंग सिस्टम बदलेगा। इससे स्पॉट बिलिंग को भी धीरे-धीरे कम करेंगे।
के.पी.वर्मा, प्रबंध निदेशक, अजमेर डिस्कॉम

यह भी पढ़ें

Good News : संविदा शिक्षक अगर अच्छा पढ़ाएंगे तो 5 फीसद बढ़ेगा मानदेय

Hindi News / Ajmer / अजमेर डिस्कॉम से बड़ी खबर, साल 2025 से इन जिलों में लगेंगे स्मार्ट मीटर

ट्रेंडिंग वीडियो