पानीपत (Panipat) फिल्म का जबरदस्त विरोध (agitation) जारी है। मंगलवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय और दयानंद कॉलेज के छात्रसंघ (chatra sangh) अध्यक्षों सहित छात्रों ने कलक्ट्रेट (collectorate) और सिनेमाघर (cime plax) पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने चेताया कि फिल्म पर बैन नहीं लगाए जाने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से मिले आमजन को अधिकाधिक
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc-gca) के छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा और दयानंद कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व में छात्र मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां छात्रों ने नारेबाजी और प्रदर्शन (agitation) किया। छात्रों ने जिला कलक्टर के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि फिल्म पानीपत में भरतपुर के महाराजा सूरजमल (Mharaja Surajmal) को लेकर अनर्गल टिप्पणियां शामिल की गई हैं। यह भी पढ़ें
Cold December: बर्फीली हवा और ठंड छुड़ा रही कंपकंपी
इतिहास से छेड़छाड़साथ ही इतिहास (history and facts)को तोड़-मरोडकऱ पेश किया गया है। यह समूचे जाट समुदाय (jat cummunity) और देश के वीर सेनानियों का अपमान है। इस दौरान आशूराम डूकिया, पिंकू कुमार, उपेंद्र, अनिल कस्वा, महिपाल, अरविंद, दिनेश चौधरी और अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
MDSU: Students जुटे सालाना परीक्षा फार्म भरने में
सिनेमाघर पर प्रदर्शनछात्रों का दल कलक्ट्रेट से घूघरा घाटी पहुंचा। यहां सिनेमाघर के समक्ष भी प्रदर्शन (agitation against film) किया गया। लेकिन यहां सुबह की पानीपत फिल्म को हटा लिया गया था। छात्र कुछ देर नारेबाजी कर वापस लौट गए।
यह भी पढ़ें
आप भी देखना चाहते हैं….तिब्बत महिलाओं का डांस तो, देखिए वीडियो
लोगों की सुविधार्थ लगेंगे बोर्ड, लिए जाएंगे सुझाव यातायात पुलिस ने मंगलवार को नया बाजार, घी मंडी सहित आसपास के इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने व्यापारियों को दुकानों के आगे-फुटपाथ पर रखे सामान हटाने की हिदायत दी। नो पार्र्किंग जोन में खड़े कई दोपहिया और चौपहिया वाहनों के चालान बनाए। उप अधीक्षक विजय कुमार सांखला और टीआई सुनीता गुर्जर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को नया बाजार, चौपड़, कड़क्का चौक, पट्टी कटला और आसपास के क्षेत्र का दौरा किया। पुलिसकर्मियों को कई दुकानों के आगे-फुटपाथ पर सामान रखा मिला।