scriptवित्त निदेशक बने लेखाधिकारी,प्रमोशन के दौर में हुआ डिमोशन | Accounts officer became finance director, demotion happened during pro | Patrika News
अजमेर

वित्त निदेशक बने लेखाधिकारी,प्रमोशन के दौर में हुआ डिमोशन

फिर पद पर बनें रहेंगे एम.के.गोयलअजमेर डिस्कॉम

अजमेरJul 08, 2021 / 10:04 pm

bhupendra singh

Ajmer discoms

ajmer discom

अजमेर. अजमेर डिस्कॉम में जहां एक और प्रमोशन और पदोन्नति का दौर चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर डिस्कॉम की लेखाशाखा में सरकार के पूर्व में किए गए फैसलों के कारण कई अधिकारियों को पदअवनति देखना पड़ रहा है। अजमेर डिस्कॉम आदेश जारी करते हुए वर्तमान में डायरेक्टर फाइनेंस के पद पर कार्यरत एम.के.गोयल को विभागीय पद मुख्य लेखा नियंत्रक के पद से मुख्य लेखाअधिकारी के पद पर अवनत (डिमोशन) किया है। गत वर्ष ही सरकार ने गोयल को उनसे वरिष्ठ पूर्व निदेशक वित्त एस.एम. माथुर के स्थान पर डिस्कॉम का निदेशक वित्त किया था। अब क्योंकि माथुर को उनके मूल विभागीय पद मुख्यलेखा नियंत्रक के पद पर कार्य करना पड़ रहा है। इसलिए गोयल के पूर्व में अस्थाई पदोन्नति आदेश को निरस्त करते हुए उन्हें जून 2020 से मुख्य लेखा अधिकारी के पद पर पदोअवनत किया है गया है। हालांकि वे अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे। आर.बी.अग्रवाल जो कि जून 2020 से मुख्य लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे उन्हें भी जून 2020 डिमोशन करते हुए वरिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
बार-बार डिमोशन और प्रमोशन का खेल
निगम में निदेशक वित्त का पद राज्य सरकार की ओर से होता है तो जिस अधिकारी के सरकार में पैठ होती है वह अपने से सीनियर अधिकारी के होते हुए भी डायरेक्टर जैसे पदों पर आसीन होते हैं। डिस्कॉम प्रशासन को पद भरने के लिए अस्थाई पदोन्नति देनी होती है तथा जब सरकार बदलने या समीकरण बैठने से कोई जूनियर अधिकारी डायरेक्टर के पद पर आसीन होता है तो सीनियर अधिकारी को वापस विभाग के मूल पद पर ज्वाइन करना होता है जिससे अस्थाई आदेशों को निरस्त करना पड़ता है। वर्तमान में यही स्थिति अजमेर डिस्कॉम प्रशासन में हो रही है जबकि माथुर से जूनियर एम.के. गोयल को निदेशक वित्त के पद पर नियुक्ति दी गई है।
5 एक्सईएन बने एसई
डिस्कॉम चेयरमैन दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई डीपीसी की बैठक में 5 अधिशासी अभियंताओं को पदोन्नत कर अधीक्षण अभियंता बनाया गया। निगम प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि वर्षवार रिक्तियों के अनुसार अभियंताओं को पदोन्नति दी जा रही है। अधिशासी अभियंता भवानी शंकर शर्मा पदोन्नत का लाभ दिया गया। इनके अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता बने शैतान सिंह राव, इंद्र सिंह राठौड़, वी.के.संचेती एवं रविश त्यागी को भविष्य में नियमानुसार रिक्तियों के अनुसार भविष्य में नियुक्ती दी जाएगी।

Hindi News / Ajmer / वित्त निदेशक बने लेखाधिकारी,प्रमोशन के दौर में हुआ डिमोशन

ट्रेंडिंग वीडियो