scriptफार्म पौंड में डूबने से एक युवक की मौत | Patrika News
अजमेर

फार्म पौंड में डूबने से एक युवक की मौत

दो दिन पहले निकला था घर से, नहाने के दौरान हुआ हादसा

अजमेरSep 17, 2024 / 01:50 am

dinesh sharma

farm pound

सरवाड़. मृतक छीतर। (फाइल फोटो )

सरवाड़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम चंडाली में पानी से भरे फार्म पौंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान ग्राम सरसड़ी निवासी छीतर गुर्जर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि गुर्जर दो दिन पूर्व घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। फार्म पौंड के बाहर उसके कपड़े रखे हुए मिले। अंदेशा है कि पानी से लबालब भरे पौंड में नहाने के दौरान यह हादसा घटित हुआ है।

हाथ पर लिखा था नाम

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह ग्राम चंडाली से ग्राम रामपाली के रास्ते पर स्थित एक फार्म पौंड में वहां से निकल रहे ग्रामीणों को एक शव दिखाई दिया। इस पर उन्होंने तत्काल सरवाड़ थाना पुलिस को सूचना की। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से निकालकर राजकीय चिकित्सालय सरवाड़ पहुंचाया। मृतक के हाथ पर उसका नाम लिखा हुआ था, जिससे उसकी पहचान में आसानी रही। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि छीतर विवाहिता था। उसके दो संतान हैं। इसमें एक 11 वर्षीय पुत्र और 8 वर्षीया पुत्री है।

Hindi News / Ajmer / फार्म पौंड में डूबने से एक युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो