scriptवडोदरा की छात्रा खुशबू परमार बनी कॉमर्शियल पायलट | Vadodara student Khushboo Parmar becomes commercial pilot | Patrika News
अहमदाबाद

वडोदरा की छात्रा खुशबू परमार बनी कॉमर्शियल पायलट

निजी एयरलाइन कंपनी में सहायक पायलट पद पर हुआ चयन

अहमदाबादDec 24, 2021 / 10:26 pm

Rajesh Bhatnagar

वडोदरा की छात्रा खुशबू परमार बनी कॉमर्शियल पायलट

वडोदरा की छात्रा खुशबू परमार बनी कॉमर्शियल पायलट

वडोदरा. कड़ी मेहनत, संघर्ष और सफलता एक-दूसरे के पूरक हैं। इस बात की पुष्टि वडोदरा की दलित युवती खुशबू परमार ने की है। बचपन में पिता की छत्र-छाया खो चुकी खुशबू को उसकी माता ने पढ़ाया और कॉमर्शियल पायलट बनवाया है। एक निजी एयरलाइन कंपनी में हाल ही सहायक पायलट के पद पर खुशबू का चयन किया गया है।
बचपन में पिता की हुई थी मौत, मां ने छात्रावास में गृहमाता की नौकरी कर साकार किया पुत्री का सपना

वडोदरा के एक मध्यमवर्गीय परिवार में पली-बढ़ी 28 वर्ष की खुशबू पुत्री अंबालाल परमार का बचपन से ही एक ही सपना था कि वह आसमान में उड़े। बचपन में पिता की मृत्यु के कारण खराब खुशबू के सपनों के बीच उत्पन्न हुई आर्थिक स्थिति मुसीबत के पहाड़ के समान थी। एक हॉस्टल में गृह माता के तौर पर नौकरी कर मां ने अपनी बेटी का सपना पूरा करने में मदद की। 12वीं कक्षा तक मन लगाकर पढ़ाई करने वाली खुशबू का मजबूत मनोबल, कड़ी मेहनत और गुजरात सरकार की वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस योजना ने मिलकर उनके सपने को साकार किया।
सरकार से मिला 24.72 लाख का ऋण

राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से खुशबू का पायलट बनने का सपना साकार हुआ। गुजरात सरकार की योजना के तहत 24 लाख 72 हजार रुपए का ऋण मिलने पर खुशबू को वर्तमान में एक एयरलाइन में सहायक पायलट के रूप में चुना गया है।
25 लाख का ऋण 4 फीसदी ब्याज पर देती है राज्य सरकार

गुजरात सरकार की वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस योजना के तहत गरीब आर्थिक स्थिति में अनुसूचित जाति के युवाओं की मदद करके शानदार करियर वाले छात्रों को समान अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों को हायर सेकेंडरी या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। योजना के तहत 25 लाख रुपए का ऋण 4 फीसदी ब्याज पर दिया जाता है। लाभार्थी को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पांच साल तक भारत में सेवाएं देनी होंगी। साथ ही लाभार्थी को ऋण देने की तिथि के एक वर्ष बाद ऋण की वसूली शुरू की जाती है।
युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायता कर रही सरकार

गुजरात सरकार व सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायता देने के उत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार की योजना के तहत खुशबू परमार को कॉमर्शियल पॉयलट का लाइसेंस मिलना संभव हुआ है। इस उपलब्धि पर खुशबू को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
– प्रदीप परमार, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री, गुजरात

Hindi News / Ahmedabad / वडोदरा की छात्रा खुशबू परमार बनी कॉमर्शियल पायलट

ट्रेंडिंग वीडियो