गत वर्ष भी ४६ ही प्रत्याशी थे :
चुनाव आयुक्त डी. आर. हरिभक्ति के अनुसार कोषाध्यक्ष व लायब्रेरी सचिव के पद के लिए एक ही प्रत्याशी ने दो नामांकन भरे थे। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन उन्होंने कोषाध्यक्ष पद का नामांकन वापस ले लिया। इस प्रकार अब ४६ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। गत वर्ष भी वकील मंडल के चुना में ४६ ही प्रत्याशी थे।
गिरनार आरोहण-अवरोहण स्पर्धा ६ जनवरी को
जूनागढ. गुजरात के माउंट गिरनार पर्वत पर आरोहण-अवरोहण स्पर्धा ६ जनवरी को आयोजित की जाएगी। स्पर्धा में भाग लेना चाहते स्पर्धक अपने आवेदन २६ दिसम्बर तक खेल-कूद कार्यालय में पहुंचा सकते हैं।
राज्य सरकार के युवक सेवा एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर से आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय इस स्पर्धा में महिला एवं पुरुषों के दो-दो विभाग होते हैं, जिनमें जूनियर वर्ग में में १४ से १८ वर्ष के स्पर्धक व सीनियर वर्ग में १९ से ३५ वर्ष के स्पर्धक भाग ले सकेंगे।
पुरुषों की स्पर्धा गिरनार तलहटी से अंबाजी मंदिर तक (५००० सीढिय़ां) होती है, जबकि महिला वर्ग की स्पर्धा गिरनार तलहटी से शुरू होकर माली परब (२२०० सीढिय़ां) पर पूरी हो जाती है। पुरुष वर्ग की स्पर्धा का समय दो घंटा एवं महिला वर्ग की स्पर्धा का समय एक घंटे १५ मिनट का रहेगा।