जीपीएससी अध्यक्ष हसमुख पटेल ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि जीपीएससी की फिजियोथैरेपी लेक्चरर भर्ती में शैक्षणिक योग्यता और ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाने के लिए सूरत मेडिकल कॉलेज की छात्राएं उनसे रूबरू मिली थीं। उनकी ओर से उठाए गए मुद्दे और की गई मांग को देखते हुए आयोग ने निर्णय किया है कि जिन पदों पर भर्ती के लिए किसी अनुभव की जरूरत नहीं है, ऐसी भर्ती में कॉलेज के स्नातक कोर्स के फाइनल वर्ष के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इसका निर्णय आयोग ले लिया है। हालांकि उन्हें डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन तक अपनी डिग्री, अंकतालिका पेश करनी होगी।
केटेगरी प्रमाण पत्र न होने पर भी भर सकेंगे फॉर्म
जीपीएससी अध्यक्ष पटेल ने एक अन्य पोस्ट में घोषणा की कि कई विद्यार्थी भर्ती के समय केटेगरी का प्रमाण पत्र न होने के चलते आवेदन नहीं कर पाते हैं। ऐसा न हो इसके लिए अब केटेगरी (आरक्षित श्रेणी) का प्रमाण पत्र न होने पर भी विद्यार्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने इसका निर्णय किया है। इसको लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जल्द जारी होंगे। इस मामले में भी उन्हें डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के दौरान केटेगरी सर्टिफिकेट पेश करना होगा।जवाब पर आपत्ति दर्ज कराने को फीस, निर्णय से रोष
जीपीएससी ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की जारी होने वाली प्रोविजनल आंसर पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपए फीस वसूलने का निर्णय गया है। इसके चलते विद्यार्थियों में रोष है। हालांकि आयोग के अध्यक्ष हसमुख पटेल ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय वापस नहीं होगा। परीक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए जो जरूरी कदम उठाने होंगे वह उठाए जाएंगे। विद्यार्थी इस पर बिना वजह चर्चा करके अपना समय बर्बाद न करें, परीक्षा की तैयारी करेँ।निबंधात्मक पेपर के मूल्यांकन का मेहनताना बढ़ाया
आयोग ने एक और निर्णय किया है। आयोग की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले निबंधात्मक पेपर का मूल्यांकन कार्य करने वाले मूल्यांकनकर्ताओं का मेहनताना आयोग ने बढ़ाकर दोगुना कर दिया है।