रिश्तेदारों को गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं सरपंच के अनुसार गांव के लोगों के रिश्तेदारों को गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। गांव के सार्वजनिक स्थानों, दुकानों पर और फलिया के बाहर मास्क नहीं प्रवेश नहीं का बोर्ड लगाया गया है। गांव में चबूतरों या सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का सख्त पालन किया जाता है।
कोरोना महामारी के बीच कोविड के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार गांव में सात विवाह हुए हैं। सरपंच ने कहा कि ताजपुरा गांव लोगों की सतर्कता के कारण कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से बच गया है। गांव में कोरोना वायरस के सामान्य लक्षणों के मामले भी नगण्य हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के बारे में लोगों की गलत धारणाओं को सामने लाने के लिए पंचायत के सदस्यों ने वार्ड के लोगों में जागरूकता पैदा की है। इस कारण कोविड वैक्सीन की पहली खुराक 95 % लोगों ने लगवाई है। गांव में लोग कोरोना के खिलाफ एहतियात बरत रहे हैं।
कोविड अस्पताल के रोगियों को सब्जियां उपलब्ध करवाई ताजपुरा के ग्रामीणों ने वड़ोदरा के अटलादरा स्वामीनारायण मंदिर के यज्ञपुरुष सभा मंडप में कोविड अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को सब्जियां उपलब्ध करवाई हैं। ताजपुरा के ग्रामीणों ने कोरोना के कठिन समय में सतर्कता से सकारात्मक परिणाम लाने का अनुकरणीय उदाहरण देकर एक नई दिशा दी है।