सोखडा मंदिर के एक समूह का कहना है कि गुणातीत स्वामी की बुधवार रात प्राकृतिक मौत हुई थी। हृदयाघात की वजह से मौत की आशंका जताई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
हरिभक्तों ने जताई थी आशंका
सोखडा मंदिर में गुणातीत स्वामी के निधन के बाद प्रबोध स्वामी के समर्थक हरिभक्तों ने गुणातीत स्वामी की मौत को संदिग्ध बताया था। उन्होंने कहा कि अचानक निधन से आशंका पैदा होती है। उन्होंने उनके शव के पैनल पीएम करने की मांग की थी। जिस पर डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। हरिभक्त संजय चौहाण समेत अन्य लोगों ने वडोदरा कलक्टर कार्यालय में आकर गुणातीत स्वामी के अंतिम संस्कार को रोकने के लिए कलक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। संजय ने बताया कि स्वामी स्वस्थ थे, उनके अचानक निधन की वजह से शंका पैदा हुई है। उन्होंने इसके लिए स्वामी के शव का पहले पीएम करने की मांग की बाद में अंतिम संस्कार करने की बात कही। जानकारी के अनुसार गुणातीत स्वामी प्रबोध स्वामी से मिलने की इच्छा जता रहे थे। परंतु वे उनसे मिल नहीं सके। इसके बाद तुरंत ही एसपी ने सोखडा मंदिर में पुलिस रवाना कर अंतिम संस्कार को रुकवा दिया।
इलाके के उपाधीक्षक सुदर्शन वाला ने संवाददाताओं को बताया कि हरिभक्तों की शिकायत और मांग पर गुणातीत स्वामी का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। उसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। जिससे विसेरा को जांच के लिए एफएसएल भेजा है। उसकी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इसमामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।