scriptAhmedabad News : दक्षिण भारत से लौटी दाहोद जिले की छह छात्राएं | Six girls of Dahod district returned from South India | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News : दक्षिण भारत से लौटी दाहोद जिले की छह छात्राएं

नर्सिंग पाठ्यक्रम का अध्ययन करने गई…

अहमदाबादMay 21, 2020 / 11:48 pm

Rajesh Bhatnagar

Ahmedabad News : दक्षिण भारत से लौटी दाहोद जिले की छह छात्राएं

दक्षिण भारत से दाहोद लौटकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंची छात्राएं।

दाहोद. लॉक डाउन के कारण दक्षिण भारत में फंसी छह छात्राएं जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए वाहन से गुरुवार सवेरे दाहोद लौटी।
सूत्रों के अनुसार दाहोद जिले की मूल निवासी व नर्सिंग पाठ्यक्रम का अध्ययन करने गई छात्राओं के अभिभावकों की ओर से दाहोद के जिला कलक्टर विजय खराड़ी से अपील किए जाने के बाद एक वाहन पिछली 16 मई को आंध्र प्रदेश भेजा गया। उस वाहन में एक अभिभावक व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिसोदिया भी गए।
छात्राओं को परेशानी से बचाने के लिए जिला कलक्टर खराड़ी ने आंध्र प्रदेश के संबंधित अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखा। दाहोद से आंध्र प्रदेश भेजे गए वाहन में बेंगलूरु से 2, नेेल्लोर से 2 व उगल से 2 छात्राएं गुरुवार सवेरे दाहोद पहुंची। रास्ते में भोजन का खर्च जिला प्रशासन की ओर से वहन किया गया। यहां पहुंचने के बाद उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News : दक्षिण भारत से लौटी दाहोद जिले की छह छात्राएं

ट्रेंडिंग वीडियो