scriptसौराष्ट्र ने जीता रणजी ट्रॉफी खिताब, 76 वर्ष बाद टीम बनी चैंपियन | Saurashtra, Ranji Trophy, Rajkot, 76 years, Bengal | Patrika News
अहमदाबाद

सौराष्ट्र ने जीता रणजी ट्रॉफी खिताब, 76 वर्ष बाद टीम बनी चैंपियन

Saurashtra, Ranji Trophy, Rajkot, 76 years, Bengal

अहमदाबादMar 13, 2020 / 11:51 pm

Uday Kumar Patel

सौराष्ट्र ने जीता रणजी ट्रॉफी खिताब, 76 वर्ष बाद टीम बनी चैंपियन

सौराष्ट्र ने जीता रणजी ट्रॉफी खिताब, 76 वर्ष बाद टीम बनी चैंपियन

राजकोट. सौराष्ट्र की टीम ने देश की शीर्ष घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता-रणजी ट्रॉफी- जीत ली। टीम ने शुक्रवार को बंगाल को पहली पारी में बढ़त के आधार पर फाइनल मुकाबला जीतते हुए इतिहास रच दिया। टीम 76 वर्ष बाद रणजी चैंपियन बनी, हालांकि सौराष्ट्र के नाम से टीम ने पहली बार खिताब जीता है।
कोरोना वायरस की दहशत के चलते केन्द्र सरकार के दिशानिर्देश पर राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम पर शुक्रवार को फाइनल मुकाबले का अंतिम दिन दर्शकों के बिना ही खेलना पड़ा।
इससे पहले सौाराष्ट्र ने टॉॅस जीतकर पहली पारी में अर्पित वसावडा (106) के शानदार शतक तथा चेतेश्वर पुजारा (66) के धैर्यपूर्ण अद्र्धशतक की बदौलत 425 रन बनाए थे वहीं जवाब में बंगाल 381 रन ही बना सकी थी। इस तरह सौराष्ट्र ने 44 रन की बढ़त ली। इसके बाद सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 105 रन बनाए थे। हालांकि मुकाबला ड़्रॉ पर समाप्त हुआ लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर टीम को खिताब मिला। जयदेव उनडकट की कप्तानी में टीम ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सौराष्ट्र की जीत ने बंगाल को 30 वर्षों में पहली बार यह खिताब जीतने से वंचित रखा।

Hindi News / Ahmedabad / सौराष्ट्र ने जीता रणजी ट्रॉफी खिताब, 76 वर्ष बाद टीम बनी चैंपियन

ट्रेंडिंग वीडियो