इससे पहले सौाराष्ट्र ने टॉॅस जीतकर पहली पारी में अर्पित वसावडा (106) के शानदार शतक तथा चेतेश्वर पुजारा (66) के धैर्यपूर्ण अद्र्धशतक की बदौलत 425 रन बनाए थे वहीं जवाब में बंगाल 381 रन ही बना सकी थी। इस तरह सौराष्ट्र ने 44 रन की बढ़त ली। इसके बाद सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 105 रन बनाए थे। हालांकि मुकाबला ड़्रॉ पर समाप्त हुआ लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर टीम को खिताब मिला। जयदेव उनडकट की कप्तानी में टीम ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सौराष्ट्र की जीत ने बंगाल को 30 वर्षों में पहली बार यह खिताब जीतने से वंचित रखा।