scriptविश्वामित्री व प्रतापनगर रेलवे स्टेशनों को भी बनाएंगे सेटेलाइट रेलवे स्टेशन | Satelite railway station, vadodara, railway passengers, indian railway | Patrika News
अहमदाबाद

विश्वामित्री व प्रतापनगर रेलवे स्टेशनों को भी बनाएंगे सेटेलाइट रेलवे स्टेशन

Satelite railway station, vadodara, railway passengers, indian railway

अहमदाबादDec 14, 2019 / 06:38 pm

Pushpendra Rajput

विश्वामित्री व प्रतापनगर रेलवे स्टेशनों को भी बनाएंगे सेटेलाइट रेलवे स्टेशन

विश्वामित्री व प्रतापनगर रेलवे स्टेशनों को भी बनाएंगे सेटेलाइट रेलवे स्टेशन

वडोदरा. वडोदरा के छायापुरी सेटेलाइट रेलवे स्टेशन (Chhayapuri satelite railway station) का रेल राज्यमंत्री (Railway state minister) सुरेश अंगडी ने लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छायापुरी रेलवे स्टेशन की तरह ही वडोदरा के विश्वामित्री और प्रतापनगर (pratap nagar) रेलवे स्टेशनों को भी सेटेलाइट स्टेशन बनाएंगे।
रेल राज्यमंत्री अंगडी ने कहा कि मोदी सरकार में चाहे कश्मीर (kashmir article 370) से धारा 370 हटाने का निर्णय हो या फिर नागरिक संशोधन विधेयक हो, ये सभी जनता हित में लिए गए निर्णय हैं। जैसे सरदार वल्लभभाई पटेल देशहित लेते थे वैसे ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेजी से निर्णय लेते हैं। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से कश्मीर के विकास का मार्ग खुला है।
ये ट्रेनें ठहरेंगी छायापुरी
वडोदरा रेलवे स्टेशन (vadodara railway station) पर इंजन रिवर्सल व भीड़ से बचने के मद्देनजर 13 जोड़ी ट्रेनें मंगलवार से वडोदरा स्टेशन ना आकर छायापुरी स्टेशन से ही डायवर्ट हो जाएगी, जिससे यात्रा के समय में 30 से 40 मिनट तक की बचत होगी। उल्लेखनीय है कि 13 ट्रेनों को 17 दिसम्बर से छायापुरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
ट्रेन संख्या 19165/19166 अहमदाबाद -दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, ट्रेन 19167/19168 अहमदाबाद -वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12947/12948 अहमदाबाद -पटना अजीमाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन 12917/12918 अहमदाबाद -दिल्ली हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11463/11464 सोमनाथ -जबलपुर एक्सप्रेस ( वाया इटारसी), ट्रेन संख्या 11465/11466 सोमनाथ -जबलपुर एक्सप्रेस ( वाया बीना), ट्रेन संख्या 19309/19310 गांधीनगर -इंदौर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19575/19576 ओखा -नाथद्वारा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12477/12478 जामनगर -श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12475/12476 हापा -श्री माता वैष्णो देवी कटरा सर्वोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12473/12474 गांधीधाम -श्री माता वैष्णो देवी कटरा सर्वोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15046/15045 ओखा -गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19421/19422 अहमदाबाद -पटना एक्सप्रेस समेत ट्रेनें शामिल हैं।

Hindi News / Ahmedabad / विश्वामित्री व प्रतापनगर रेलवे स्टेशनों को भी बनाएंगे सेटेलाइट रेलवे स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो