Ahmedabad : ननिहाल में महाभोग मनोरथ
Ahmedabad : ननिहाल में महाभोग मनोरथ
अहमदाबाद. भगवान जगन्नाथ की ननिहाल के रूप में प्रसिद्ध सरसपुर स्थित भगवान रणछोड़ मंदिर में शुक्रवार को महाभोग मनोरथ का आयोजन किया गया। हाल में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ ननिहाल में हैं। जिससे यहां विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। भगवान जगन्नाथ की 143वीं रथयात्रा के पूर्व हाल में सरसपुर में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। पिछले दिनों भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के उपलक्ष्य में ननिहाल में मामेरा का आयोजन किया गया। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के मद्देनजर रथयात्रा को लेकर सभी विधि सादगी से संपन्न की जा रही हैं। जलयात्रा भी इसी तरह से सादगी से की गई थी।
हर वर्ष निकलने वाली रथयात्रा के दौरान अहमदाबाद शहर में महीनों पहले तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इस बार कोरोना काल को ध्यान में रखकर सभी कार्य सादगी से किए जा रहे हैं। हाल में भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ ननिहाल में हैं। आम तौर पर इन दिनों में सरसपुर में भजन संगीत आदि का आयोजन होता था लेकिन इस बार यह सब सीमित हो गया है।
Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad : ननिहाल में महाभोग मनोरथ