scriptकांग्रेस अध्यक्ष सोलंकी के इस्तीफे की अफवाह | Rumors of Congress president Solanki resignation | Patrika News
अहमदाबाद

कांग्रेस अध्यक्ष सोलंकी के इस्तीफे की अफवाह

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस सकते में आ गई। इससे पूर्व कांग्रेस अध

अहमदाबादNov 24, 2017 / 04:56 am

मुकेश शर्मा

bharat singh solanki

bharat singh solanki

अहमदाबाद।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस सकते में आ गई। इससे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के हस्ताक्षर के साथ कांग्रेस की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। कांग्रेस ने इस हरकत को जनता का ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया है और कांग्रेस इसको लेकर चुनाव आयोग और पुलिस आयुक्त से शिकायत करेगी।

कांग्रेस और राहुल का सैनिक : सोलंकी

कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी सोलंकी ने इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कहा कि वे कांग्रेस और राहुल गांधी के सैनिक हैं। पार्टी के 182 प्रत्याशियों को जिताने को लेकर वे चुनाव नहीं लड़ रहे। उधर, गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल पत्र में लेटरहैड गुजराती, हिन्दी और प्रमुख सोलंकी के अंग्रेजी में हस्ताक्षर दर्शाए गए हैं।

यह पत्र फर्जी है। जनविरोधी नीतियों के चलते गिरी भाजपा अलग-अलग पैंतरे आजमा रही है, लेकिन गुजरात की जनता ने ‘भ्रष्ट भाजपा हटाओ और गुजरात बचाओ’ का नारा तय कर लिया है। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। राज्य में महंगी शिक्षा, खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवा, खस्ताहाल कानून-व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के आत्महत्या जैसे मुद्दों से भटकाने का प्रयास है।

आप के स्टार प्रचारकों में केजरीवाल नहीं

आम आदमी पार्टी इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में सर्वमान्य नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल नहीं है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी सूची में नहीं हैं। आप के स्टार प्रचारकों में गोपाल राय, आशुतोष, संजीव सिंह, गुलाब सिंह यादव, राजेश पटेल, राखी बिडलां, सोमनाथ भारती, अल्का लांबा सहित 20 नेता शामिल हैं।

सूत्रों का कहना है कि गुजरात चुनाव में अरविंद केजरीवाल रूचि नहीं ले रहे हैं। यही वजह है कि ना तो अब तक उन्होंने गुजरात चुनाव को लेकर कोई बयान दिया है ना ही वह चुनाव में प्रचार के लिए आ रहे हैं। इसके चलते आप से चुनाव मैदान में उतर रहे प्रत्याशियों में निराशा है। आप ने गुजरात में ३३ प्रत्याशियों को टिकट दिया है।

Hindi News / Ahmedabad / कांग्रेस अध्यक्ष सोलंकी के इस्तीफे की अफवाह

ट्रेंडिंग वीडियो